facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

क्रिकेटर से ठग बन ‘इस’ व्यक्ति ने ऋषभ पंत को लगाया 1.5 करोड़ का चूना, ताज होटल को भी नहीं बख्शा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को कर्नाटक का एडीजीपी बताकर कई लक्जरी रिसॉर्ट और होटलों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की।

Last Updated- December 28, 2023 | 11:16 PM IST

एक 25 वर्षीय क्रिकेटर ने ताज पैलेस जैसे लक्जरी होटलों से लेकर भारतीय क्रिकटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। यह व्यक्ति कर्नाटक का एक IPS अधिकारी होने का नाटक करता था। हालांकि, अब उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले मृणांक सिंह के रूप में हुई है, जो कभी हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट का हिस्सा था।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर-1 रविकांत कुमार के अनुसार, पिछले साल 22 अगस्त को ताज पैलेस होटल से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि खुद को क्रिकेटर बताने वाला मृणांक सिंह नाम का एक व्यक्ति उनके होटल में रुका और एक सप्ताह बाद 553,000 रुपये का बिल चुकाए बिना ही चला गया।

अधिकारी ने बताया, “जब होटल के कर्मचारियों ने भुगतान के लिए कहा तो उसने कहा कि उनकी कंपनी एडिडास यह भुगतान करेगी। बकाया भुगतान के लिए उनसे कई बार संपर्क किया गया, लेकिन हर बार उन्होंने झूठे बयान और वादे किए और हमेशा गलत जानकारी प्रदान की।”

होटल की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत आरोपी मृणांक सिंह के पते पर नोटिस भेजा गया लेकिन वह वहां मौजूद नहीं मिला।

परिवार ने आरोपी को घर से निकाला

अधिकारी ने कहा, “उसके पिता ने पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने अपने बेटे को घर से निकाल दिया और अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है क्योंकि उनके कार्यों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।” उन्होंने कहा कि आरोपी का पता लगाने के कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।”

इसके बाद एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया और देश से बाहर भागने या भारत से गुप्त रूप से बाहर निकलने का प्रयास करने की स्थिति में उसे गिरफ्तार करने के लिए एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया।

25 दिसंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया

आरोपी को आखिरकार 25 दिसंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, जब वह हांगकांग के लिए फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहा था।

अधिकारी के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत के दौरान, ठग ने खुद को कर्नाटक का एडीजीपी आलोक कुमार बताकर पुलिस अधिकारियों को फोन करने का बहाना करके इमिग्रेशन अधिकारियों को प्रभावित करने का एक और प्रयास किया। हालांकि, अधिकारी पहले से ही मुस्तैद थे और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को कर्नाटक का एडीजीपी बताकर कई लक्जरी रिसॉर्ट और होटलों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की।

मोबाइल की शुरूआती जांच के अनुसार, उसकी धोखाधड़ी और जालसाजी के कई लोग शिकार हुए हैं और धोखाधड़ी से जुटाई राशि लाखों में है। मृणांक ने लक्जरी होटल से लेकर बार, रेस्तरां, युवा लड़कियां, कैब ड्राइवर और छोटे खाने के आउटलेट तक को अपना शिकार बनाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी उसने 2020-2021 में 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। उनके मोबाइल फोन के प्रारंभिक विश्लेषण से युवा महिला मॉडलों के साथ उसकी जान पहचान होने का पता चला है और इसमें कई वीडियो और तस्वीरें हैं, जिनमें से कुछ बेहद आपत्तिजनक हैं।”

First Published - December 28, 2023 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट