facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

टीम इंडिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 और 100 रन बनाने वाली टीमों की पूरी लिस्ट, देखें

टीम इंडिया ने अपनी पारी 285/9 के स्कोर के साथ घोषित कर दी और 52 रन की लीड ले ली है।

Last Updated- September 30, 2024 | 5:00 PM IST
IND vs BAN: 2nd Test
के एल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन की पारी खेली।

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज टीम पचासा (50 रन) बनाने का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने मिलकर सिर्फ 18 गेंदों में यह कीर्तिमान ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में 30 सितंबर को हासिल किया।

भारत की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर की, जो हसन महमूद के खिलाफ आए। इसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को और तेज किया।

इस शानदार शुरुआत से उन्होंने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 26 गेंदों में सबसे तेज पचासा बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टीम अर्धशतक
गेंदें टीम vs साल वेन्यू
18 भारत बांग्लादेश 2024 ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
26 इंग्लैंड वेस्ट इंडीज 2024 नॉटिंघम
27 इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 1994 द ओवल
30 इंग्लैंड श्री लंका 2002 ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर
32 श्री लंका पाकिस्तान 2004 कराची
33 भारत इंग्लैंड 2008 एम ए चिदंबरम
33 भारत वेस्ट इंडीज 2023 पोर्ट ऑफ स्पेन

रोहित शर्मा ने सिर्फ 6 गेंदों पर 19 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने रोहित को बोल्ड कर दिया, उस समय भारत का स्कोर 55 रन था।

रोहित के आउट होने के बावजूद भारत का आक्रामक रुख जारी रहा। शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ क्रीज पर कदम रखा और दोनों ने मिलकर 77 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों युवा बल्लेबाजों ने सिर्फ 43 गेंदों में भारत का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया, जो एक और रिकॉर्ड बना।

चौथे दिन भारत के इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में नए मापदंड स्थापित किए हैं, और इससे भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज में अपनी मजबूती को और पक्का कर लिया है।

टेस्ट इतिहास में टॉप 6 सबसे तेज टीम 100
टीम विपक्षी टीम साल कितने ओवर लगे बेस्ट बैट्समेन वेन्यू
भारत बांग्लादेश 2024 10.1 रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल कानपुर
भारत वेस्ट इंडीज 2023 12.2 रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल पोर्ट ऑफ स्पेन
श्रीलंका बांग्लादेश 2001 13.2 मर्वन अट्टापट्टू, सनथ जयसूर्या SSC कोलंबो
इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 1994 13.3 ग्राहम गूच, ग्रीम हिक द ओवल
बांग्लादेश वेस्ट इंडीज 2012 13.4 तमीम इकबाल, जुनैद सिद्दीकी, शहरयार नफीस, नईम इस्लाम मीरपुर
इंग्लैंड पाकिस्तान 2022 13.4 जैक क्रॉली, बेन डकेट रावलपिंडी

 

First Published - September 30, 2024 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट