facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

T20 WC 2024 warm-up match: पूरन ने 25 गेंदों में ठोके 75 रन, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 35 रन से हराया

T20 WC 2024 warm-up match: वेस्टइंडीज अब रविवार को अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगा।

Last Updated- June 01, 2024 | 12:09 PM IST
Nicholas pooran
Nicholas Pooran. File Photo: ICC

T20 WC 2024 warm-up match: वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में गुरुवार को हुए टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हरा दिया। निकोलस पूरन ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और रोवमन पॉवेल ने भी अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सका। वेस्टइंडीज अब रविवार को अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगा।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। निकोलस पूरन ने मात्र 25 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके लगाकर धमाकेदार 75 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इनके अलावा लेफ्टहैंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 47 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने भी 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 257 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 222 रन ही बना सकी।

भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेली, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना खराब नहीं था। जॉश इंग्लिस (55 रन), नाथन एलिस (39 रन) और एश्टन एगर (28 रन) ने अच्छी पारियां खेलीं। लेकिन इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना उनके लिए मुश्किल था। आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 222 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

First Published - June 1, 2024 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट