facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

पाकिस्तान को मिला हार्दिक पंड्या जैसा ऑलराउंडर, आते ही झटके 13 विकेट, बैटिंग में भी कर रहा कमाल

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले जमाल ने इस सीरीज में जमकर अपनी छाप छोड़ी है।

Last Updated- January 04, 2024 | 3:45 PM IST
Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब्दुल रज्जाक के बाद से किसी ऐसे ऑलराउंडर की तलाश कर रही थी जो असरदार तेज गेंदबाजी करने के साथ बल्ले से जौहर दिखाने में भी माहिर हो। बहरहाल, मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लोहा ले रही एशियाई टीम को लगता है कि वो ऑलराउंडर मिल गया है।

भले ही अभी तक इस दौरे में पाकिस्तान को हर विभाग में मुंह की खानी पड़ी हो लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपने प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम को ढांढस जरूर बंधाया है।

आमेर ने झटके अब तक 13 विकेट

हम बात कर रहे हैं 27 साल के आमेर जमाल की। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले जमाल ने इस सीरीज में जमकर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में एक विकेट झटका, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी वह गेंद से बढ़िया साबित हुए और पहली पारी में 3 विकेट तो दूसरी पारी में 2 विकेट झटके।

वहीं, मौजूदा सिडनी में टेस्ट में अभी तक वह 1 विकेट झटक चुके हैं। कुल मिलाकर वह इस दौरे में 13 विकेट झटक चुके हैं, जो उनकी गेंदबाजी की धार की बानगी पेश करता है।

बल्ले से जौहर दिखाने में पीछे नहीं

गेंद ही नहीं बल्ले से भी उन्होंने जब मौका मिला है निराश नहीं किया। जमाल ने सिडनी टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 82 रन की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने जिस तरह के गगनचुंबी सिक्सर जड़े, उससे हर कोई उनका मुरीद बन गया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 सिक्स जड़े। यही नहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वह 33 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे थे।

आमेर अभी पाकिस्तानी के निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। जिस तरह का वह प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें ऊपर प्रमोट किया जा सकता है।

जाहिर है कि वह ऑलराउंडर इन मेकिंग हैं। अगर वह अपने फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब हो जाते हैं, तो आने वाले सालों में वह खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर निखार पाएंगे।

First Published - January 4, 2024 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट