facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Delhi Capitals vs Gujarat Titans में किसका पलड़ा भारी ? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। डीसी ने एक और जीटी ने दो जीते हैं।

Last Updated- April 23, 2024 | 5:04 PM IST
GT vs DC

Tomorrow’s IPL Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) 24 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। आठ में से तीन मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। DC अपने पिछले पांच मैचों में से तीन हार चुकी हैं।

वहीं, गुजरात ने अपने आठ में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में छठे नंबर पर है। जीटी ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

DC vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड में गुजरात टाइटंस आगे

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। डीसी ने एक और जीटी ने दो जीते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 162 है जबकि डीसी के खिलाफ गुजरात का अब तक का उच्चतम स्कोर 171 है।

आखिरी बार दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला मई 2023 में हुआ था। दिल्ली ने कम स्कोर वाले उस मैच में 20 ओवर में 130/8 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 125/8 रन ही बना सकी।

टीम के हारने के बावजूद मोहम्मद शमी को चार ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। चोट के कारण जीटी में शमी की अनुपस्थिति इस सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए एक झटका है।

DC vs GT: पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी है जो बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है। हालांकि, मैदान का छोटा आकार और तेज आउटफील्ड इसकी भरपाई करते हैं, जिससे अक्सर इस मैदान पर हाई स्कोर मैच देखने को मिलता है।

DC vs GT: कैसा रहेगा मौसम

शाम को नई दिल्ली में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, रियल फील 28 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, ह्यूमिडिटी का लेवल 18 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published - April 23, 2024 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट