facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले बने पहले भारतीय

35 साल के विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

Last Updated- March 22, 2024 | 9:05 PM IST
Virat Kohli hits sixth century in IPL, equals Chris Gayle's record

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मैच के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनाम चेन्नई के एम एम चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ मैच में हासिल किया।

कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का छठा रन बनाया यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 35 साल के विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

कोहली ने 360 पारियों में छुआ मुकाम

कोहली ने 360 टी20 पारियों में यह मुकाम छुआ है। इस मामले में उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 343 पारियों में इस कारनामे को हासिल किया था। इस दौरान कोहली ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 12000 टी20 रन के लिए 368 टी20 पारियां ली थीं। भारतीयों के बीच रोहित शर्मा कोहली के पीछे हैं। रोहित के नाम 11,156 टी20 रन हैं।

8 टी20 शतक लगा चुके हैं कोहली

कोहली ने अपने करियर में आठ टी20 शतक लगाए हैं, जिनमें से सात आईपीएल में आए हैं – जो लीग में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। टी20 में अर्धशतक के मामले में भी कोहली 99 ऐसे स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल गेल और वॉर्नर ही हैं।

इस मैच में विराट कोहली 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक आरसीबी ने 78 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।

First Published - March 22, 2024 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट