facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले बने पहले भारतीय

35 साल के विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

Last Updated- March 22, 2024 | 9:05 PM IST
Virat Kohli hits sixth century in IPL, equals Chris Gayle's record

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मैच के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनाम चेन्नई के एम एम चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ मैच में हासिल किया।

कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का छठा रन बनाया यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 35 साल के विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

कोहली ने 360 पारियों में छुआ मुकाम

कोहली ने 360 टी20 पारियों में यह मुकाम छुआ है। इस मामले में उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 343 पारियों में इस कारनामे को हासिल किया था। इस दौरान कोहली ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 12000 टी20 रन के लिए 368 टी20 पारियां ली थीं। भारतीयों के बीच रोहित शर्मा कोहली के पीछे हैं। रोहित के नाम 11,156 टी20 रन हैं।

8 टी20 शतक लगा चुके हैं कोहली

कोहली ने अपने करियर में आठ टी20 शतक लगाए हैं, जिनमें से सात आईपीएल में आए हैं – जो लीग में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। टी20 में अर्धशतक के मामले में भी कोहली 99 ऐसे स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल गेल और वॉर्नर ही हैं।

इस मैच में विराट कोहली 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक आरसीबी ने 78 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।

First Published - March 22, 2024 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट