facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

IPL 2024: रोहित शर्मा ने लगाया स्टार स्पोर्ट्स पर प्राइवेसी भंग करने का आरोप, चैनल ने कही ये बात!

IPL 2024: इस वीडियो की वजह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या रोहित मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे या नहीं।

Last Updated- May 20, 2024 | 5:57 PM IST
MI skipper Rohit Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रसारण करने वाला चैनल स्टार स्पोर्ट्स उस वक्त विवादों में घिर गया, जब भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने उन पर प्राइवेट बातचीत रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया। रोहित शर्मा का कहना है कि उन्होंने चैनल को वीडियो रिकॉर्ड ना करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा अपने पूर्व मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी धवल कुलकर्णी से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वो चैनल के लोगों को बातचीत रिकॉर्ड न करने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर चैनल पर उनकी प्राइवेट बातचीत को प्रसारित करने और उनकी प्राइवेसी भंग करने का आरोप लगाया।

इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर सफाई दी। उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी प्राइवेट बातचीत का ऑडियो प्रसारित नहीं किया।

स्टार स्पोर्ट्स ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर बताया, “कल से एक भारतीय सीनियर खिलाड़ी और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये वीडियो बनाया गया था, जहां स्टार स्पोर्ट्स को कवरेज की अनुमति थी। इस दौरान थोड़ी देर के लिए सीनियर खिलाड़ी अपने दोस्तों से बातचीत करते दिख रहे हैं।”

Also Read: IPL 2024: नीता अंबानी ने हार के बाद MI खिलाड़ियों से की बात, रोहित-हार्दिक भी थे मौजूद!

स्टार स्पोर्ट्स ने ये साफ किया है कि बातचीत की आवाज रिकॉर्ड नहीं की गई थी। उन्होंने आगे कहा, “इस बातचीत का कोई भी ऑडियो ना तो रिकॉर्ड किया गया और ना ही प्रसारित किया गया। दिखाए गए क्लिप में केवल खिलाड़ी बातचीत की आवाज रिकॉर्ड न करने का अनुरोध कर रहे थे। इस क्लिप को मैच से पहले की तैयारियों के लाइव कवरेज में दिखाया गया था, लेकिन इसमें इससे ज्यादा कोई खास जानकारी नहीं थी।”

इससे पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रोहित शर्मा और अभिषेक नायर बातचीत कर रहे थे। ये वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बाद में हटा दिया गया। इस वीडियो की वजह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या रोहित मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे या नहीं।

इसके बाद रविवार को रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर निशाना साधा, उन्होंने आरोप लगाया कि चैनल ने उनकी बात न मानते हुए उनकी प्राइवेट बातचीत रिकॉर्ड कर ली। रोहित का कहना है कि इस तरह से प्राइवेट बातचीत दिखाना गलत है और इससे क्रिकेट से जुड़े लोगों के बीच का भरोसा टूट सकता है।

हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स का कहना है कि वो खिलाड़ियों की प्राइवेसी का सम्मान करते हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “स्टार स्पोर्ट्स हमेशा से ही क्रिकेट को दुनियाभर में प्रसारित करते समय सबसे ऊंचे पेशेवर मानदंडों का पालन करता है। खिलाड़ियों की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए ही हम फैंस तक रोमांचक पल और तैयारियों को पहुंचाते हैं।”

बहरहाल, रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2024 मिलाजुला रहा। उन्होंने 14 मैचों में 32.07 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनकी टीम मुंबई इंडियंस पांच जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही।

First Published - May 20, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट