facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

IPL 2024: नीता अंबानी ने हार के बाद MI खिलाड़ियों से की बात, रोहित-हार्दिक भी थे मौजूद!

गौरतलब है कि IPL 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था।

Last Updated- May 20, 2024 | 5:41 PM IST
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच हारने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस सीजन को निराशाजनक बताया। नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनना बहुत बड़ा सम्मान और गर्व की बात बताया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम चाहते थे वैसा इस सीजन हम नहीं कर पाए लेकिन वे टीम की केवल मालकिन नहीं बल्कि फैन हैं और टीम के साथ जुड़े रहना उनके लिए सम्मान की बात है।

मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि वे हार का रिव्यू करेंगी और आगे की रणनीति बनाएंगी। साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

वहीं, मुंबई इंडियंस की मालकिन ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने रोहित, हार्दिक, सूर्यकुमार (सूर्यकुमार यादव) और (जसप्रीत) बुमराह का नाम लेकर कहा कि पूरा भारत आप सबको जीतता हुआ देखना चाहता है. हमारी तरफ से शुभकामनाएं!

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा ने 10 साल तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी और टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। वहीं हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को उनकी पहली ही सीजन में चैंपियन बना चुके हैं।

लेकिन मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और कप्तानी के फैसलों को भी लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों को रिटेन न करे।

First Published - May 20, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट