facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

India vs Pakistan, Women’s Asia Cup: भारत और पाक के बीच भिड़ंत आज, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें मैच

अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World) से पहले इस टूर्नामेंट का महत्व बढ़ गया है।

Last Updated- July 19, 2024 | 2:57 PM IST
IND vs PAK, Women's Asia Cup

India vs Pakistan, Women’s Asia Cup: महिला एशिया कप 2024 के दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम आज (19 जुलाई) दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे भिड़ेंगी। भारतीय महिला टीम एशिया में एक बड़ी टीम और चार महिला एशिया कप टूर्नामेंटों में से तीन में जीत हासिल की है।

अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World) से पहले इस टूर्नामेंट का महत्व बढ़ गया है। महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भार सबसे सफल टीम है, जिसने 20 में से 17 मैच जीते हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में 1-1 से ड्रा के साथ आठ टीमों के टूर्नामेंट में प्रवेश कर रही है, जबकि पाकिस्तान को मई में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से शिकस्त दी थी।

Women’s Asia Cup: भारत vs पाकिस्तान प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी।

-महिला एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप का मैच आज शुक्रवार 19 जुलाई को खेला जाएगा।

-भारत और पाकिस्तान महिला एशिया कप मैच का लाइव टॉस टाइम का समय?

भारत और पाकिस्तान महिला एशिया कप मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा।

-भारत और पाकिस्तान के बीच कब शुरू होगा मैच ?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

-महिला एशिया कप में आज कौन से टीवी चैनल भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव टेलेकास्ट करेंगे?

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा।

-महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

फैन्स आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

First Published - July 19, 2024 | 2:54 PM IST

संबंधित पोस्ट