facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु में नहीं चला भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, 46 रन पर ढेर

Ind vs NZ: मैट हेनरी ने 5 और विल ओराउर्की ने 4 विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया। यह भारत का अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

Last Updated- October 17, 2024 | 2:07 PM IST
India is going through a difficult phase of change, limited options in bowling are a matter of concern परिवर्तन के मुश्किल दौर से गुजर रहा है भारत, गेंदबाजी में सीमित विकल्प चिंता का विषय
IND vs NZ : 1st Test-2nd day

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यह फैसला टीम इंडिया के लिए गलत साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने पिच से भरपूर मदद उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया। मैट हेनरी ने 5 और विल ओराउर्की ने 4 विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया। यह भारत का अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे कम स्कोर

टीम इंडिया महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई, जो भारत का घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 75 रनों पर सिमट गई थी। टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2020 में, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थी, और अब घरेलू मैदान पर 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।

कुलदीप यादव के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, जिन्हें मैट हेनरी ने आउट कर अपनी पांचवीं सफलता हासिल की।

इन दिग्गज खिलाड़ियों का नहीं चला बल्ला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में सरफराज खान और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। यह पिछले 14 सालों में तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए हैं। इससे पहले 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में टीम के तीन विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए थे।

देखें टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार का स्कोर इस प्रकार है । भारत पहली पारी :
  • यशस्वी जायसवाल का पटेल बो ओ राउरकी- 13
  • रोहित शर्मा बो साउदी- 2
  • विराट कोहली का फिलिप्स बो ओ राउरकी- 0
  • सरफराज खान का कोंवे बो हेनरी- 0
  • ऋषभ पंत का लाथम बो हेनरी- 20
  • केएल राहुल का ब्लंडेल बो ओ राउरकी- 0
  • रविंद्र जडेजा का पटेल बो हेनरी- 0
  • रविचंद्रन अश्विन का फिलिप्स बो हेनरी- 0
  • कुलदीप यादव का ब्रासवेल बो हेनरी- 2
  • जसप्रीत बुमराह का हेनरी बो ओ राउरकी- 1
  • मोहम्मद सिराज नाबाद- 4

First Published - October 17, 2024 | 1:59 PM IST

संबंधित पोस्ट