facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु में नहीं चला भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, 46 रन पर ढेर

Ind vs NZ: मैट हेनरी ने 5 और विल ओराउर्की ने 4 विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया। यह भारत का अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

Last Updated- October 17, 2024 | 2:07 PM IST
India is going through a difficult phase of change, limited options in bowling are a matter of concern परिवर्तन के मुश्किल दौर से गुजर रहा है भारत, गेंदबाजी में सीमित विकल्प चिंता का विषय
IND vs NZ : 1st Test-2nd day

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यह फैसला टीम इंडिया के लिए गलत साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने पिच से भरपूर मदद उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया। मैट हेनरी ने 5 और विल ओराउर्की ने 4 विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया। यह भारत का अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे कम स्कोर

टीम इंडिया महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई, जो भारत का घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 75 रनों पर सिमट गई थी। टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2020 में, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थी, और अब घरेलू मैदान पर 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।

कुलदीप यादव के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, जिन्हें मैट हेनरी ने आउट कर अपनी पांचवीं सफलता हासिल की।

इन दिग्गज खिलाड़ियों का नहीं चला बल्ला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में सरफराज खान और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। यह पिछले 14 सालों में तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए हैं। इससे पहले 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में टीम के तीन विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए थे।

देखें टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार का स्कोर इस प्रकार है । भारत पहली पारी :
  • यशस्वी जायसवाल का पटेल बो ओ राउरकी- 13
  • रोहित शर्मा बो साउदी- 2
  • विराट कोहली का फिलिप्स बो ओ राउरकी- 0
  • सरफराज खान का कोंवे बो हेनरी- 0
  • ऋषभ पंत का लाथम बो हेनरी- 20
  • केएल राहुल का ब्लंडेल बो ओ राउरकी- 0
  • रविंद्र जडेजा का पटेल बो हेनरी- 0
  • रविचंद्रन अश्विन का फिलिप्स बो हेनरी- 0
  • कुलदीप यादव का ब्रासवेल बो हेनरी- 2
  • जसप्रीत बुमराह का हेनरी बो ओ राउरकी- 1
  • मोहम्मद सिराज नाबाद- 4

First Published - October 17, 2024 | 1:59 PM IST

संबंधित पोस्ट