इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे चल रही है और सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया का मकसद इस मैच में महमानों को एक बार फिर से चारो खाने चित करने का होगा ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति को और बेहतर बनाया जा सके। बहरहाल, इस मैच के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर कुछ खास कीर्तिमान होंगे।
भारत में 50 सिक्स पूरे करेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत में अपने 50 सिक्स इस मैच के साथ पूरे कर सकते हैं। अभी रोहित के नाम भारत में खेले 28 टेस्ट की 44 पारियों में 60.50 की शानदार औसत से 2299 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 48 सिक्स लगाए हैं। इस मैच में अगर हिटमैन दो सिक्स लगाने में कामयाब होते हैं तो वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट मं 50 सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। सहवाग के नाम भारत की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट मं 58 सिक्स हैं।
डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा इस मैच में अगर 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 15वें नंबर पर काबिज हो जाएंगे। रोहित के नाम अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (वनडे+टेस्ट+टी20 इंटरनेशनल) में 18717 रन हैं। डेविड वॉर्नर के नाम 18817 रन हैं। ऐसे में रोहित के पास इस कीर्तिमान को हासिल करने का अच्छा मौका होगा।
टीम इंडिया ने अभी तक एक भी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं जीता है। हालांकि, लगातार दो बार वे फाइनल में जरूर पहुंचे हैं। बहरहाल, रोहित शर्मा की कप्तानी में जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है। उसे देखते हुए उनके एक बार फिर से फाइनल में जाने की उम्मीद है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे कप पर दावा पेश कर सकते हैं।