facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

India vs England, 5th Test: कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट, जसप्रीत बुमराह को इस मामले में छोड़ा पीछे

मैच में चौथा विकेट झटकने के साथ ही कुलदीप ने टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए।

Last Updated- March 07, 2024 | 3:25 PM IST
Kuldeep Yadav- कुलदीप यादव

धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा। शुरुआत तो इंग्लैंड ने अच्छी की थी और पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 64 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद स्पिनरों ने पांसा पलट दिया और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। आखिरकार, इंग्लैंड की पारी 57.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। इस दौरान क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और 72 रन देकर 5 विकेट झटके।

50 विकेट लेने में सबसे कम गेंदें फेंकने वाले भारतीय बने कुलदीप यादव

मैच में चौथा विकेट झटकने के साथ ही कुलदीप ने टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा 12वें टेस्ट की 21वीं पारी में किया है। साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे कम गेंद में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 1871 गेंदे फेंककर यह कीर्तिमान हासिल किया। उनके पहले अक्षर पटेल ने 2205 और जसप्रीत बुमराह ने 2520 गेंदें फेंकी थीं।

साथ ही कुलदीप 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं। उनके पहले साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स (134 टेस्ट विकेट), इंग्लैंड के जॉनी वार्डल (102 टेस्ट विकेट) यह कारनामा कर चुके हैं।

कुलदीप के अलावा अश्विन ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका। इस तरह सारे विकेट स्पिनरों के नाम रहे। दोनों तेज गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 2 रन और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

First Published - March 7, 2024 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट