facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

India vs England, 1st Test: इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमटी, जडेजा-अश्विन ने छुआ 500 का आंकड़ा, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

India vs England, 1st Test: भारत की तरफ से जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। 

Last Updated- January 25, 2024 | 3:38 PM IST
IND vs ENG- भारत बनाम इंग्लैंड

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट (India vs England) के पहले दिन तीसरे सेशन में ही मेहमानों की पहली पारी को 246 रन पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37, बेन डकेट ने 35 , जो रूट ने 29, और टॉम हार्टली ने 23 रन बनाए।

भारत की तरफ से जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले।

 नंबर 1 बनी अश्विन जडेजा की जोड़ी 

इसके साथ ही अश्विन और जडेजा की जोड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल जोड़ी बन गई है। दोनों ने साथ खेलते हुए 50 टेस्ट में 504 विकेट झटके हैं। इसके पहले कुंबले-हरभजन की जोड़ी के नाम 54 टेस्ट में 501 विकेट थे। तीसरे नंबर पर जहीर-हरभजन की जोड़ी है जिनके नाम 59 टेस्ट में 474 विकेट हैं।

Also Read: Under 19 World Cup: भारत की युवा ब्रिगेड के सामने आयरलैंड की आसान चुनौती

वैसे दुनिया में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी के नाम है। उन्होंने 138 टेस्ट में 1039 विकेट झटके हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न-ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी है जिनके नाम 104 टेस्ट में 1001 विकेट हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही और उनके दोनों ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इस साझेदारी को अश्विन ने डकेट (35) को LBW आउट करके तोड़ा। दो ओवर बाद जडेजा ने ओली पोप (1) को रोहित के हाथों झिलाकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इससे पहले इंग्लैंड पारी संभल पारी की अगले ही ओवर में क्रॉली (20) को अश्विन ने सिराज के हाथों झिलाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह से 55-0 के बाद 60 के योग पर 3 विकेट गिर चुके थे।

ऐसे हालातों में जो रूट ने बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को संभाला और आपस में अर्धशतकीय साझेदारी की। एक समय जब लग रहा था कि यह जोड़ी जम जाएगी तो कप्तान रोहित ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया और अक्षर पटेल को लेकर आए। पटेल ने कप्तान को भरोसे सो सही साबित किया और अगले ही ओवर में बेयरस्टो(37)  को बोल्ड कर दिया।

दो ओवर बाद जो रूट (29) को जडेजा ने आउट कर दिया। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। हालांकि, एक छोर से बेन स्टोक्स ने अपने हाथ दिखाए और छोटी-मझोल साझेदारियों को अंजाम देते रहे।

हॉम हार्टली (23) ने कुछ तूफानी स्ट्रोक जरूर खेले लेकिन आखिरकार जडेजा ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टोक्स 70 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स जड़े।

First Published - January 25, 2024 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट