facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Ind vs SA T20 WC Final 2024: जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने बहुत कुछ कहा- हार्दिक पंड्या

Ind vs SA: आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक को उनकी अपनी टीम के प्रशंसकों की हूटिंग झेलनी पड़ी।

Last Updated- June 30, 2024 | 4:40 PM IST
ICC T20 World Cup 2024 - Final - India v South Africa
Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या गरिमा से जीने में भरोसा करते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उनकी नाकामी के बाद काफी कुछ कहने वाले ऐसे लोगों से भी उन्हें कोई गिला नहीं है जो उन्हें एक प्रतिशत भी नहीं जानते।

आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक को उनकी अपनी टीम के प्रशंसकों की हूटिंग झेलनी पड़ी। मुंबई प्लेआफ में जगह नहीं बना सका और बतौर कप्तान तथा खिलाड़ी उन पर सवाल उठाये गए । विश्व कप में हरफनमौला प्रदर्शन से हालांकि उन्होंने सभी को खामोश कर दिया ।

उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं गरिमा में विश्वास करता हूं । जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा । लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं । मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिये, हालात जवाब दे देते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खराब समय हमेशा नहीं रहता । गरिमा बनाये रखना जरूरी है , चाहे आप जीतें या हारें।’’ हार्दिक ने कहा ,‘‘ प्रशंसकों और सभी को यह सीखना होगा (शालीनता से रहना) । हमें बेहतर आचरण रखना चाहिये । मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे ।’’

हार्दिक ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये । उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था । बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं । यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं दबाव नहीं ले रहा था और अपने कौशल पर भरोसा था । यह पल हमारी किस्मत में लिखा था ।’’ अगला टी20 विश्व कप भारत में है और हार्दिक कप्तान हो सकते हैं लेकिन वह इतने आगे की नहीं सोच रहे । उन्होंने कहा ,‘‘ 2026 में काफी समय है । मैं रोहित और विराट के लिये बहुत खुश हूं । भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे । उनके साथ इस प्रारूप में खेलने में मजा आया । उनकी कमी खलेगी लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी ।’’

First Published - June 30, 2024 | 4:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट