IND vs NZ, 1st Test Day 3: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 134 जबकि टिम साउथी ने 65 रन का योगदान दिया।
दोनों ने आठवें विकेट के लिए 132 गेंद में 137 रन की आक्रामक साझेदारी से मैच पर टीम का दबदबा बनाया। भारत के लिए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। भारत की पहली पारी गुरुवार को महज 46 रन पर सिमट गई थी।
भारत पहली पारी: 46 रन
न्यूजीलैंड पहली पारी:
टॉम लाथम पगबाधा बो कुलदीप 15
डेवोन कोंवे बो अश्विन 91
विल यंग का कुलदीप बो जडेजा 33
रचिन रविंद्र का (स्थानापन्न) जुरेल बो कुलदीप 134 डेरिल मिचेल का जायसवाल बो सिराज 18
टॉम ब्लंडल का राहुल बो बुमराह 05
ग्लेन फिलिप्स बो जडेजा 14
मैट हेनरी बो जडेजा 08
टिम साउदी का जडेजा बो सिराज 65
एजाज पटेल पगबाधा कुलदीप 04
विलियम ओ राउरकी नाबाद 00
अतिरिक्त: 15
कुल योग : (91.3 ओवर में सभी आउट) 402 रन विकेट पतन : 1-67, 2-142, 3-154, 4-193, 5-204, 6-223, 7-233, 8-370, 9-384
गेंदबाजी :
बुमराह 19-7-41-1
सिराज 18-2-84-2
अश्चिन 16-1-94-1
कुलदीप 18.3-1-99-3
जडेजा 20-1-72-3