facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

DC vs SRH: दिल्ली का शनिवार को सनराइजर्स से सामना; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत पिच की रिपोर्ट

Tomorrow's IPL Match: अब तक अरुण जेटली स्टेडियम ने 85 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 46 बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

Last Updated- April 19, 2024 | 5:31 PM IST
IPL 2024: LSG vs DC

Tomorrow’s IPL Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 20 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगे। देश की राजधानी दिल्ली में यह दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला होगा।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 में से 3 मैच जीतकर इस समय पॉइंट टेबल में 6वें नंबर पर है। दूसरी तरफ, SRH ने अपने 6 में से 4 मैच जीते हैं और वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है।

DC vs SRH: हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी ?

अपने आईपीएल हिस्टरी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक दूसरे के खिलाफ 23 मैच खेले हैं। इसमें से दिल्ली 11 बार जीती है जबकि SRH ने 12 मैच जीते हैं। SRH के खिलाफ दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 207 है, जबकि DC के खिलाफ सनराइजर्स का हाईएस्ट स्कोर 219 है।

DC vs SRH: कैसी है पिच

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच एक समय पर कभी धीमी औरकम उछाल होने के लिए जानी जाती थीं। हालांकि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस मैदान की पिच में बदलाव किया गया और अब यह बल्लेबाजों के ज्यादा अनुकूल हैं जिससे हाई स्कोर मैच देखने को मिल सकता है।

अब तक अरुण जेटली स्टेडियम ने 85 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 46 बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। डेविड वार्नर के नाम यहां सबसे ज्यादा 1,047 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

हालांकि, यह पक्का नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं। वह गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ डीसी का पिछले मैच भी नहीं खेल सके थे।

DC vs SRH: कैसा रहेगा मौसम ?

शाम के दौरान दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, रियल तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 27% रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published - April 19, 2024 | 5:31 PM IST

संबंधित पोस्ट