facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

CSK vs MI: सुपर किंग्स और MI के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज; जानें क्या होगी प्लेइंग 11, कब और कहां देखें मैच

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का वानखेड़े स्टेडियम पर संभवत: यह आखिरी मैच होगा। चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार मुंबई में धोनी की कप्तानी के बिना खेलेगी ।

Last Updated- April 14, 2024 | 11:34 AM IST
IPL 2023: CSK vs GT

CSK vs MI, Today’s IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी।

आईपीएल के एल क्लासिको में अब कमान एमएस धोनी और रोहित शर्मा से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ और हार्दिक पंड्या को दे दी गई है। जहां मुंबई इंडियंस अपनी विजयी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मथीशा पथिराना की कमी खलेगी, जो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है।

धोनी का वानखेड़े पर आखिरी मैच

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का वानखेड़े स्टेडियम पर संभवत: यह आखिरी मैच होगा। चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार मुंबई में धोनी की कप्तानी के बिना खेलेगी । नवंबर 2005 के बाद किसी भी टीम के साथ सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर वह यहां पहली बार खेलेंगे।

IPL 2024: MI vs CSK संभावित प्लेइंग 11

CSK संभावित प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: महेश थीक्षणा।

MI प्लेइंग 11 : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी ,

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल।

Mumbai vs Chennai: हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

*कुल खेले गए मैच: 38

*मुंबई इंडियंस जीती: 21

*चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 17

*कोई परिणाम नहीं: 0

मैच कितने बजे शुरू होगा?

मैच 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल CSK vs MI मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

फैंस जियो सिनेमाज पर CSK vs MI, IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं।

First Published - April 14, 2024 | 11:34 AM IST

संबंधित पोस्ट