facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Last Updated- November 19, 2022 | 9:51 AM IST

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बात की जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग ने दी। गुप्ता से पहले कंपनी के दो और बड़े अधिकारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

मोहित के इस्तीफे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को एक बड़ा झटका मिला है। बता दें कि गुप्ता करीब साढ़े चार सालों से जोमैटो के साथ थे। 

उन्हें फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO पोस्ट से प्रमोशन दिया गया था और वह कंपनी के को-फाउंडर पद पर थे। 

बता दें कि कोरोना के कारण कंपनी को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई में अभी तक लगी हुई है।

जोमैटो (Zomato) ने BSE को एक लेटर में गुप्ता का लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा, "Zomato से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं, ताकि अन्य अज्ञात मौकों की तलाश कर सकें, जो उन्हें जिंदगी में मिलती है."

हालांकि, मोहित गुप्ता के इस्तीफा देने की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है। खबरों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि मोहित ने को-फाउंडर के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे बतौर निवेशक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे। 

बता दें कि मोहित से पहले जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उनके अलावा सात नवंबर को ग्लोबल ग्रोथ के वाइस प्रेजीडेंट सिद्धार्थ झावर ने भी अपना पद छोड़ दिया था।

First Published - November 19, 2022 | 9:51 AM IST

संबंधित पोस्ट