facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Zomato अपनी क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit में करेगी 300 करोड़ का निवेश, डार्क स्टोर्स बढ़ाने पर जोर

इस ताजा निवेश के साथ, अगस्त 2022 में ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद से जोमैटो ने इसमें कुल 2,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- June 11, 2024 | 9:50 PM IST
Blinkit

फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) अपनी क्विक कॉमर्स बिजनेस यूनिट ब्लिंकिट (Blinkit) में 300 करोड़ रुपये का ताजा निवेश करेगी। इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दायर एक नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी।

Zomato ने Blinkit में किया कुल 2,300 करोड़ रुपये का निवेश

इस ताजा निवेश के साथ, अगस्त 2022 में ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद से जोमैटो ने इसमें कुल 2,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जोमैटो ने ब्लिंकिट को 4,477 करोड़ रुपये के ऑल-स्टॉक डील में खरीदा था। ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था।

इसके अतिरिक्त, जोमैटो अपनी सहायक कंपनी, जोमैटो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जो कंपनी के लाइव इवेंट्स और टिकटिंग बिजनेस का संचालन करती है, में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा

ब्लिंकिट में यह ताजा निवेश उस समय हो रहा है जब क्विक कॉमर्स सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, और ब्लिंकिट का मुकाबला स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स (Nexus Venture Partners) द्वारा समर्थित ज़ेप्टो (Zepto) के साथ है।

Also read: Cooling Equipment: तेज गर्मी के बीच बढ़ा AC, फ्रिज का बाजार; इस साल बिके 1 करोड़ से ज्यादा एयर कंडीशनर

IPO लाने की तैयारी में जुटी Swiggy

स्विगी, जो फूड डिलीवरी और डाइनिंग आउट सेगमेंट में भी जोमैटो के साथ प्रतिस्पर्धा करता है, ने अपने 10,414 करोड़ रुपये के IPO के लिए बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। इसी बीच, ज़ेप्टो 30 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने के लिए चर्चाओं में है।

इंस्टेंट डिलीवरी सेगमेंट में फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रवेश की भी उम्मीद है। FY24 में, ब्लिंकिट ने 2,302 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY23 में रिपोर्ट किए गए 1,064 करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है।

डार्क स्टोर्स की संख्या बढ़ाने पर Zomato का जोर

मई में जोमैटो की तिमाही आय रिपोर्ट के दौरान, कंपनी ने घोषणा की कि ब्लिंकिट एक महत्वपूर्ण विस्तार से गुजरेगा, इसके डार्क स्टोर्स की संख्या 1,000 तक बढ़ाई जाएगी जो 31 मार्च तक 562 स्टोर्स थी।

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने उत्पाद श्रेणियों (product categories) में भी विविधता ला रहा है, जिसमें परिधान, होम डेकोर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, खेल सामान और होम अप्लायंसेज जैसे सेगमेंट शामिल हैं, जो आमतौर पर बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे कि अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (FlipKart) द्वारा बेचे जाते हैं।

जोमैटो के लिए, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म उसके प्राइमरी फूड डिलीवरी के बिजनेस की तुलना में शेयरधारक मूल्य का बड़ा चालक बन गया है। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, अप्रैल में, ब्लिंकिट का योगदान जोमैटो के बाजार मूल्य में उसके फूड डिलीवरी के बिजनेस से ज्यादा हो गया।

Also read: EU-जैसा प्रतिस्पर्धा कानून लाने की तैयारी में भारत, बनेगा टेक कंपनियों के लिए नई मुसीबत

Blinkit का Zomato के मूल्य में 13 अरब डॉलर का योगदान

अप्रैल की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि ब्लिंकिट का निहित मूल्य (implied value) 119 रुपये प्रति शेयर है, जबकि जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए 98 रुपये प्रति शेयर है। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, ब्लिंकिट द्वारा जोमैटो के मूल्य में 13 अरब डॉलर का योगदान दिया गया, जो मार्च 2023 में 2 अरब डॉलर से ज्यादा है।

2022 में ब्लिंकिट का पूरी तरह से अधिग्रहण करने से पहले, ज़ोमैटो के पास कंपनी में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2021 में, किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने यूनिकॉर्न बनकर जोमैटो और टाइगर ग्लोबल से 12 करोड़ डॉलर जुटाए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2022 में, ब्लिंकिट ने कन्वर्टिबल नोट्स (convertible notes) के माध्यम से जोमैटो से 10 करोड़ डॉलर जुटाए और उसी महीने, फूड डिलीवरी कंपनी ने बाद में हासिल किए गए डिलीवरी स्टार्टअप को 15 करोड़ डॉलर का लोन दिया।

First Published - June 11, 2024 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट