facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

Zomato ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से किया बाहर, ZAAP के तहत किए गए थे भर्ती; AI ‘नगेट’ अब करेगा इनका काम

जोमैटो ने अपने ZAAP प्रोग्राम के तहत करीब 1,500 कर्मचारियों को भर्ती किया था। शुरुआत में इन कर्मचारियों को, जो कस्टमर सपोर्ट की भूमिकाओं के लिए रखे गए थे।

Last Updated- April 01, 2025 | 6:54 PM IST
Zomato
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने पिछले साल शुरू किए गए अपने जोमैटो एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (ZAAP) के तहत लगभग 600 कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये कर्मचारी पिछले एक साल के भीतर ही भर्ती किए गए थे।

ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि कंपनी अपने कस्टमर सर्विसेज फंक्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बढ़ा रही है। इस छंटनी का असर गुरुग्राम और हैदराबाद में कंपनी के ऑफिसों के कर्मचारियों पर पड़ा है।

बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने कहा, “यह छंटनी अचानक हुई। हमारे साथ (और अन्य निकाले गए कर्मचारियों के साथ) जो व्यवहार किया गया, वह ठीक नहीं था। मुझे अभी तक ठीक से नहीं पता कि मुझे क्यों निकाला गया। मेरे लिए इसे स्वीकार करना मुश्किल है।” हालांकि, कर्मचारी ने अपना नाम नहीं बताया। जोमैटो ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोमैटो ने अपने ZAAP प्रोग्राम के तहत करीब 1,500 कर्मचारियों को भर्ती किया था। शुरुआत में इन कर्मचारियों को, जो कस्टमर सपोर्ट की भूमिकाओं के लिए रखे गए थे, बेहतर पदों पर जाने की उम्मीद दी गई थी। हालांकि, उनके कार्यकाल के अंत में कंपनी ने कई कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ‘नगेट’  की लॉन्चिंग के बाद छंटनी

यह छंटनी जोमैटो द्वारा नगेट नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के एक महीने के भीतर हुई, जिसे ऑपरेशंस को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया था। यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में जोमैटो, ब्लिंकिट और हाइपरप्योर के लिए हर महीने 15 मिलियन से ज्यादा कस्टमर इंटरैक्शंस को संभालता है।

इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करते हुए जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने लिखा था, “पेश है नगेट – एक AI-नेटिव, नो-कोड कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म। नगेट सपोर्ट को आसानी से बढ़ाने में मदद करता है – यह पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है, कम लागत वाला है, और इसके लिए डेवलपर टीम की जरूरत नहीं पड़ती। कोई सख्त वर्कफ्लो नहीं, बस सहज ऑटोमेशन।”

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, नगेट के AI एजेंट्स 80 प्रतिशत तक कस्टमर सवालों को हल करते हैं, कंप्लायंस को 20 प्रतिशत तक बेहतर करने में मदद करते हैं, और रिजॉल्यूशन टाइम में 20 प्रतिशत की कमी लाते हैं।

First Published - April 1, 2025 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट