क्विक कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी जेप्टो ने लाभ हासिल करने के प्रयास में चुनिंदा यूजर्स के लिए दो रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क शुरू किया है और वह ऐसा करने वाला पहला क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है।
कंपनी की प्रतिस्पर्धी स्विगी इंस्टामार्ट और जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट वर्तमान में अपने किराना ऑर्डर के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क नहीं लेती हैं। हालांकि वे फूड डिलिवरी ऑर्डर के लिए इसी तरह का प्लेटफॉर्म शुल्क लेती हैं।
जेप्टो के प्रवक्ता ने कहा ‘हम लाभ दर्ज करने के लिए डिलिवरी शुल्क पर ज्यादा निर्भर रहने में विश्वास नहीं करते हैं। हम लाभ के लिए मुख्य परिचालन दक्षता और लागत में कमी पर विश्वास करते हैं। हम काफी कम डिलिवरी शुल्क के साथ भी सकारात्मक एबिटा की उपलब्धि हासिल करने की राह पर हैं। जेप्टो पास इसका सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है।’
अपने कई प्रतिस्पर्धियों की तरह यह प्लेटफॉर्म हैंडलिंग शुल्क, सुविधा शुल्क आदि जैसे विविध शुल्क भी वसूलता है। फूड डिलिवरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्विगी प्लेटफॉर्म शुल्क लागू करने वाली पहली कंपनी थी।
बेंगलूरु की इस कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में चुनिंदा यूजर्स के लिए दो रुपये का मामूली शुल्क शुरू किया था और बाद में उसका दायरा बढ़ाकर उसने अपने सभी ग्राहकों तक कर दिया था।
इसके उपरांत इसने यह शुल्क बढ़ाकर तीन रुपये कर दिया था। अब यूजर्स से पांच रुपये वसूले जाते हैं।