facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Zepto को मिली बड़ी फंडिंग, कंपनी अगले साल लाएगी आईपीओ!

Zepto के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी आदित पालिचा का कहना है कि कंपनी मुनाफे में आने वाली है, भले ही वह नए बाजारों में विस्तार करना चाहती हो।

Last Updated- June 21, 2024 | 11:25 PM IST
Zepto CEO Aadit Palicha
Aadit Palicha, CEO, Zepto

इस साल 3.6 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर फंडिंग के सबसे बड़े दौर में 66.5 करोड़ डॉलर की बड़ी रकम जुटाने के बाद ​क्विक कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज जेप्टो अब आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी कर रही है। जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी आदित पालिचा का कहना है कि कंपनी मुनाफे में आने वाली है, भले ही वह नए बाजारों में विस्तार करना चाहती हो। आर्यमन गुप्ता के साथ बातचीत में उन्होंने रकम जुटाने, कंपनी की सूचीबद्धता की योजनाओं, विस्तार की रणनीति और फर्म की नई पहल बढ़ाने के संबंध में बात की। प्रमुख अंश …

ऐसे समय में जब रकम जुटाना मुश्किल हो, जेप्टो इतनी बड़ी रकम कैसे जुटा पाई?

हम यह दौर पूरी तरह से कारोबारी प्रदर्शन के कारण ही कर पाए हैं। हम सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की वृद्धि कर रहे हैं। हम लगभग तीन तिमाहियों के दौरान बिक्री में करीब 50 करोड़ डॉलर से बढ़कर एक अरब डॉलर से आगे निकल गए हैं।

इंटरनेट के इतिहास में हम यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज कंपनी हैं। इस बाजार में अ​धिक वृद्धि और लाभ में उत्कृष्टता का यह संयोजन काफी दुर्लभ है, यही वजह है कि हम निवेशकों में इतनी दिलचस्पी पैदा करने में सक्षम रहे हैं।

आप इस रकम का उपयोग किस तरह करने की योजना बना रहे हैं?

बैंक में हमारे पास जो नकदी है, उसके साथ हम काफी अच्छी स्थिति में हैं। हम इसे अपने आगामी आईपीओ से पहले अपनी बैलेंस शीट बनाने के लिए प्री-आईपीओ फाइनैंसिंग के रूप में देखते हैं। बैंक में मौजूद इस नकदी से हम महत्त्वपूर्ण स्तर का आईपीओ पेश करने में सक्षम हैं। हमें पूरा भरोसा है कि साल 2025 में आईपीओ आएगा।

कुछ इक्विटी का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय और नए बाजारों में विस्तार में किया जाएगा। हालांकि हम परिपक्व स्टोरों से काफी लाभ कमा रहे हैं। योजना यह है कि इन स्टोर से होने वाले लाभ को हम नए कारोबारों में फिर से निवेश करें।

जेप्टो लाभ हासिल करने के कितने करीब है?

हम अपने 75 प्रतिशत स्टोरों का पूरा एबिटा और मुक्त नकदी प्रवाह धनात्मक करने में सफल रहे हैं। ये स्टोर, जिन्हें पहले लाभ कमाने में 23 महीने लगते थे, आज केवल छह महीने लगते हैं। कंपनी पूरा एबिटा धनात्मक बनाने के करीब है और हम नकदी व्यय को अपेक्षाकृत कम स्तर पर ले आए हैं।

आगे चलकर आपकी कुछ विस्तार योजनाएं हैं?

हम 10 और शहरों में शुरुआत करने तथा अपने मौजूदा 350 स्टोरों की संख्या मार्च 2025 तक बढ़ाकर 700 करने की योजना बना रहे हैं। हम इंजीनियरिंग, उत्पाद, श्रेणी, वृद्धि और विपणन की भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 400 से 500 कर्मचारियों की भर्ती की भी योजना बना रहे हैं। वर्तमान में हमारे पास 1,600 लोगों की टीम है।

​ब्लिंकइट जैसी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तथा फ्लिपकार्ट और रिलायंस जैसी पहले से मौजूद कंपनियां क्विक कॉमर्स में प्रवेश का संकेत दे रही हैं। आप बाजार को किस दिशा में बढ़ते हुए देख रहे हैं?

जब से हमने कंपनी शुरू की है, उसके बाद से शायद इस समय सबसे कम मुकाबला दिख रहा है। करीब 18 से 24 महीने पहले कई और कंपनियां थीं, जो अब नहीं हैं। सर्वा​धिक प्रतिस्पर्धा की अवधि में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है।

First Published - June 21, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट