facebookmetapixel
फ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजी

Yes Bank Q4 रिजल्ट 2025 की तारीख तय: 19 अप्रैल को आएंगे तिमाही और सालाना नतीजे, ट्रेडिंग विंडो बंद

बैंक ने यह भी बताया है कि सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के अनुसार, शेयरों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध रहेगा।

Last Updated- April 09, 2025 | 11:42 PM IST
Yes Bank

प्राइवेट सेक्टर की बैंक Yes Bank ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल 2025 को मुंबई में होगी। इस बैठक में मार्च तिमाही (Q4 FY25) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। यह जानकारी बैंक ने 8 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी।

ट्रेडिंग विंडो रहेगी बंद, इनसाइडर ट्रेडिंग से बचाव के लिए कदम

बैंक ने यह भी बताया है कि सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के अनुसार, शेयरों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध रहेगा। यानी बैंक के कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार रिजल्ट आने के दो दिन बाद तक बैंक के शेयरों में ट्रेड नहीं कर सकेंगे। यह फैसला 26 मार्च 2025 से प्रभावी है और नतीजों की घोषणा के बाद दो दिन तक लागू रहेगा।

रिजल्ट आने का संभावित समय दोपहर में

पिछले तिमाही रिजल्ट्स को देखकर अनुमान है कि यस बैंक 19 अप्रैल को दोपहर के आसपास अपने Q4 के नतीजे जारी कर सकता है। पिछली बार Q3 के नतीजे भी शनिवार को, दोपहर करीब 12:35 बजे जारी किए गए थे। इसी तरह Q2 रिजल्ट भी शनिवार को घोषित हुआ था।

Q3 में जबरदस्त मुनाफा, तीन गुना बढ़ा प्रॉफिट

जनवरी में घोषित Q3 नतीजों में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा करीब तीन गुना बढ़कर ₹612 करोड़ पहुंच गया था। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा ₹231 करोड़ था। कुल इनकम बढ़कर ₹9,341 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹8,179 करोड़ थी। बैंक की ब्याज से होने वाली आय ₹7,829 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले ₹6,984 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 10 फीसदी बढ़कर ₹2,224 करोड़ पहुंची, जो पिछले साल ₹2,017 करोड़ थी।

First Published - April 9, 2025 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट