facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अब भारत में बनेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन, इस भारतीय कंपनी के साथ हुई डील

Last Updated- May 31, 2023 | 4:40 PM IST
Xiaomi partners with Dixon Technologies to make mobile phones in India

भारत में मोबाइल फोन बेचने वाली चायनीज कंपनी शाओमी कॉरपोरेशन (Xiaomi Corp) ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Dixon Technologies India Ltd) के साथ साझेदारी कर ली है। Dixon Technologies ने बुधवार को यह बताया कि वे Xiaomi के स्मार्टफोन भारत में ही बनाएंगे।

दोनों कंपनियों में यह सौदा हुआ है कि डिक्सॉन, Xiaomi के फोन को भारत में बनाएगी। बनाए गए प्रोडक्ट की न केवल भारत में बिक्री होगी जबकि उनका दूसरे देशों में निर्यात भी किया जाएगा।

चढ़ गए डिक्सॉन के शेयर

कुछ दिन पहले ही Xiaomi India और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर ऑप्टिमस (Optiemus) के साथ देश में वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट बनाने की योजना का खुलासा हुआ जिसके बाद डिक्सॉन के शेयरों में 4 फीसदी की वृद्धि हो गई।

भारत कर रहा सपोर्ट

भारत काफी समय से वैश्विक कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि यह ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई चेन का हब बन सके। इसके लिए भारत कई तरह की योजनाए भी चला रहा है और वैश्विक कंपनियों को देश में निवेश करने के लिए इनवाइट भी कर रहा है।

क्या है Xiaomi की योजना ?

इससे पहले मार्च में, शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने रॉयटर्स को बताया था कि कंपनी भारत में रिटेल पार्टनर्स की संख्या में इजाफा करेगी। इस योजना के तहत कंपनी 20,000 रिटेल पार्टनर्स के अपने मौजूदा नेटवर्क की संख्या में और बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रयास खर्च को कम करना है और इसके लिए कंपनी को मोबाइल फोन के पार्ट्स की लोकल खरीद को बढ़ावा देना होगा।

Also read: UPI के बाद अब RBI लाने जा रहा LPSS पेमेंट सिस्टम, जानें इसमें क्या होगा खास

बता दें कि Xiaomi भारत में न केवल स्मार्टफोन की बिक्री करती है बल्कि यह टीवी को भी बनाती है। इसके अलावा यह कई तरह के ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाती है जैसे स्पीकर, ईयरबड्स, ईयरफोन।

Xiaomi खो रही भारतीय मार्केट में हिस्सेदारी

इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन मेकर Xiaomi देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी खोती जा रही है और ऐसे में कंपनी ने निर्णय लिया है कि यह देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी।

Also read: एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत: मॉर्गन स्टेनली

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi India ने 2023 की पहली तिमाही में अपनी बिक्री में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ऑफलाइन मार्केट में पकड़ मजबूत करने में लगी है और इसके लिए यह विशेषज्ञता वाले एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की तलाश कर रही है।

First Published - May 31, 2023 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट