facebookmetapixel
पॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती है

मामाअर्थ का IPO लाने को लेकर काम जारी, IPO नहीं लाने की खबरों को नकारा

Last Updated- March 27, 2023 | 11:09 PM IST

मामाअर्थ के मुख्य कार्या​धिकारी और सह-संस्थापक वरुण अलघ ने आज इन खबरों को खारिज किया कि व्य​क्तिगत देखभाल क्षेत्र की स्टार्टअप ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना को खत्म कर दिया है।

अलघ ने कहा ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि हम अब भी अपने मसौदे (डीआरएचपी) के संबंध में सेबी के साथ संपर्क कर रहे हैं और इसके लिए औपचारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि इस मंजूरी के बाद जैसा कि विनियमों के अनुरूप होता है, हमारे पास मसौदा जमा करने और आईपीओ लाने के लिए 12 महीने होंगे। यह हम अपने बैंकरों की सलाह से करेंगे। अलघ ने कहा कि मूल्य निर्धारण और मूल्यांकन फर्म के मार्केटिंग कार्यक्रम के तहत तय किया जाएगा, जह वह उन्हें शुरू करेगी।

अलघ ने कहा कि जैसा कि हमारी बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया गया था, हमारा सबसे बड़ा निवेशक एक भी शेयर नहीं बेच रहा है और साथ ही आईपीओ के बाद भी प्रवर्तक कंपनी में अपने स्वामित्व के 97 प्रतिशत से अधिक के मालिक बने रहेंगे, इसलिए हमें अल्पकालिक मूल्यांकन को दुरुस्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, हम इसमें लंबी अवधि के लिए हैं।

गुरुग्राम की इस फर्म ने सिकोया और बे​ल्जियम की सोफिना जैसी निवेशकों से कुल 12.6 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। जनवरी 2022 में मामाअर्थ का पिछला मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर था, जब इसने ​सिकोया के नेतृत्व में रकम जुटाने के एक दौर में 5.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

इससे पहले रॉयटर्स ने खबर दी थी कि मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर ने बाजार के कमजोर हालात के कारण आईपीओ रोक लिया है। सूत्रों के हवाले से दी गई इस खबर में कहा गया था कि मामाअर्थ का आईपीओ ‘प्रतीक्षा और समीक्षा’ की ​स्थिति में है।

First Published - March 27, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट