facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

लिस्टिंग के 10 दिनों के अंदर IREDA के शेयरों में आया बंपर उछाल, एक्सचेंज ने बदली सर्किट लिमिट

IREDA Share Price: मंगलवार को आई इस शानदार तेजी के साथ ही 32 रुपये के आईपीओ प्राइस वाला यह शेयर इंट्रा-डे में 102.02 रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- December 13, 2023 | 12:03 PM IST
Share Market
Representative Image

IREDA Share Price: भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयरों में सोमवार को 20% ऊपरी सर्किट समाप्त होने के बाद मंगलवार को भी 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

मंगलवार (12 दिसंबर) को आई इस शानदार तेजी के साथ ही 32 रुपये के आईपीओ प्राइस वाला यह शेयर इंट्रा-डे में 102.02 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि लिस्टिंग के केवल दस दिनों के अंदर ही यह शेयर अपने आईपीओ मूल्य से तीन गुना हो गया है।

यह स्टॉक 29 नवंबर को सार्वजनिक हुआ था, जो अपने इश्यू प्राइस से 87.5% अधिक पर समाप्त हुआ।

पिछले साल मई में LIC के बाद IREDA का IPO पहला PSU IPO था। इस इश्यू को लगभग 40 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे यह दशक का सातवां सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड पीएसयू आईपीओ बन गया।

लिस्टिंग के बाद से दस कारोबारी दिनों में IREDA के शेयरों में केवल दो बार गिरावट आई है। सोमवार के 20% उछाल से पहले, शुक्रवार (8 दिसंबर) को स्टॉक 10% बढ़कर बंद हुआ।

वर्तमान में, IREDA के शेयर 12.2% बढ़कर ₹95.40 पर कारोबार कर रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार की उछाल के साथ ही IREDA का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी ₹25,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में IREDA के 23 करोड़ शेयर पहले ही बदल चुके हैं, जबकि सोमवार को 21 करोड़ शेयर और शुक्रवार को 26 करोड़ शेयर बदले थे।

यह भी पढ़ें: Doms Industries IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करने का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स

IREDA सोमवार को तब चर्चा में था जब उसने PM-KUSUM स्कीम, रूफटॉप सोलर और ऋण के संबंध में अन्य बी2सी सेगमेंट को लक्ष्य करते हुए अपना रिटेल डिवीजन लॉन्च किया था।

CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि घरेलू पेंशन और बीमा फंड के लिए कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) आवंटन का 1-2% रिन्यूएबल एनर्जी बांड में होगा। उन्होंने यह भी बताया किया कि कंपनी भारत के ऊर्जा परिवर्तन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जलवायु वित्त को बढ़ा रही है।

IREDA में आई तूफानी तेजी के बाद एक्सचेंज सर्किट लिमिट में किया बदलाव

देश के दोनों एक्सचेंज समय-समय पर शेयरों का सर्किट फिल्टर बदलते रहे हैं। खासतौर पर जब शेयरों में शानदार तेजी या फिर भारी गिरावट देखने को मिलती है तो एक्सचेंज शेयर सर्किट फिल्टर को बढ़ा देते हैं या फिर घटा देते हैं।

इस हफ्ते भी शेयरों के उतार-चढ़ाव के बीच सर्किट लिमिट में बदलाव देखने को मिला है।

बता दें कि एक्सचेंज ने आज यानी बुधवार से 49 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: Suraj Estate Developers IPO: कुछ ही दिनों में आ रहा है 400 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करना है तो जानें डिटेल्स

अधिक जानकारी के लिए, एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।

First Published - December 13, 2023 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट