facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

Wipro Q4 result 2025: शुद्ध मुनाफा 26% बढ़कर ₹3,570 करोड़ पहुंचा, डिविडेंड का भी किया ऐलान

इस तिमाही में विप्रो की कुल कमाई यानी ऑपरेशंस से आया रेवेन्यू 1.3% बढ़कर ₹22,504.2 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल ₹22,208.3 करोड़ था।

Last Updated- April 16, 2025 | 4:29 PM IST
Wipro Q3FY26 results

देश की बड़ी IT कंपनियों में से एक, विप्रो (Wipro) ने मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25.9% बढ़कर ₹3,569.6 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹2,834.6 करोड़ था।

मामूली बढ़ोतरी के साथ राजस्व ₹22,504 करोड़ पहुंचा

इस तिमाही में विप्रो की कुल कमाई यानी ऑपरेशंस से आया रेवेन्यू 1.3% बढ़कर ₹22,504.2 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल ₹22,208.3 करोड़ था। कंपनी के कुल खर्चों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ — यह ₹18,978.6 करोड़ रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में विप्रो का शुद्ध मुनाफा ₹13,135.4 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹11,045.2 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की सालाना कमाई थोड़ी घटी — FY24 में ₹89,760.3 करोड़ की तुलना में FY25 में ₹89,088.4 करोड़ रही।

कंपनी ने क्या कहा?

विप्रो की CFO अपर्णा अय्यर ने बताया, “इस तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 110 बेसिस पॉइंट बढ़ा है और पूरे साल में 90 बेसिस पॉइंट की बढ़त देखने को मिली है। राजस्व में सुस्ती के बावजूद हमारी एफिशिएंसी के चलते मुनाफे में बढ़त बनी रही।”

CEO श्रीनी पलिया ने कहा, “हमने दो बड़े डील्स क्लोज किए हैं और टॉप क्लाइंट्स से रेवेन्यू बढ़ाया है। ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ी है और हमने AI और कंसल्टिंग में भी निवेश बढ़ाया है। आगे भी हम प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर फोकस करेंगे।”

₹6 का डिविडेंड

कंपनी ने जनवरी 2025 में ₹6 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। अब बोर्ड ने फैसला लिया है कि यही ₹6 का डिविडेंड सालाना फाइनल डिविडेंड माना जाएगा।

First Published - April 16, 2025 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट