facebookmetapixel
₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?

Wipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछला

Wipro ने Q2 FY26 में 3,246 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, क्योंकि IT सेगमेंट में बढ़ोतरी और EPS मजबूत रहने से कंपनी को निवेशकों का जबरदस्त भरोसा मिला

Last Updated- October 16, 2025 | 4:42 PM IST
Wipro
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की प्रमुख IT कंपनियों में से एक विप्रो ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3,246.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 1% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,208.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, इस तिमाही कंपनी की परिचालन आय यानी ऑपरेशनल रेवेन्यू 2% बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये रही। हालांकि, खर्चों में भी 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और यह 19,377.8 करोड़ रुपये रहा।

IT सेगमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन

विप्रो के IT सेगमेंट ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। IT कारोबार से रेवेन्यू 2% से ज्यादा बढ़कर 22,753 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 22,262 करोड़ रुपये था। IT सर्विसेज का रेवेन्यू भी 2% से ज्यादा बढ़कर 22,640 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, एक ग्राहक के दिवालिया होने की वजह से कंपनी को 116.5 करोड़ रुपये (13.1 मिलियन डॉलर) का नुकसान झेलना पड़ा, जिससे IT सर्विसेज का ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7% रहा। अगर इसे हटा दे तो मार्जिन 17.2% था, जो सालाना आधार पर 0.4% की बढ़त और तिमाही आधार पर 0.1% की कमी को दर्शाता है।

Also Read: Infosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलान

कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 3.1 रुपये (0.03 डॉलर) रही, जो सालाना आधार पर 1% ज्यादा है, लेकिन तिमाही आधार पर 2.5% कम हुई। ऑपरेटिंग कैश फ्लो 3,390 करोड़ रुपये (381.5 मिलियन डॉलर) रहा, जो तिमाही आधार पर 17.6% और सालाना आधार पर 20.7% कम है। फिर भी, यह शुद्ध मुनाफे का 103.8% रहा, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

कंपनी ने बढ़ाया टारगेट

विप्रो ने अगली तिमाही के लिए IT सर्विसेज रेवेन्यू का अनुमान 2,591 मिलियन से 2,644 मिलियन डॉलर के बीच रखा है, जो स्थिर मुद्रा में -0.5% से +1.5% की बढ़ोतरी का संकेत देता है। यह अनुमान हाल ही में हुई हार्मन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस के अधिग्रहण से होने वाली आय को शामिल नहीं करता।

कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी अपर्णा अय्यर ने कहा कि विप्रो धीरे-धीरे विकास की राह पर लौट रहा है। चार में से तीन स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट्स (SMU) ने तिमाही आधार पर तेजी दिखाई। बड़े सौदों की बुकिंग ने पिछले पूरे साल की तुलना में इस साल की पहली छमाही में ही बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के CEO श्रीनिवास पलिया ने कहा कि यूरोप और APMEA (एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका) में रेवेन्यू बढ़ा है और कंपनी AI के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

First Published - October 16, 2025 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट