देश की प्रमुख IT कंपनियों में से एक विप्रो ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3,246.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 1% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,208.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, इस तिमाही कंपनी की परिचालन आय यानी ऑपरेशनल रेवेन्यू 2% बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये रही। हालांकि, खर्चों में भी 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और यह 19,377.8 करोड़ रुपये रहा।
विप्रो के IT सेगमेंट ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। IT कारोबार से रेवेन्यू 2% से ज्यादा बढ़कर 22,753 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 22,262 करोड़ रुपये था। IT सर्विसेज का रेवेन्यू भी 2% से ज्यादा बढ़कर 22,640 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, एक ग्राहक के दिवालिया होने की वजह से कंपनी को 116.5 करोड़ रुपये (13.1 मिलियन डॉलर) का नुकसान झेलना पड़ा, जिससे IT सर्विसेज का ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7% रहा। अगर इसे हटा दे तो मार्जिन 17.2% था, जो सालाना आधार पर 0.4% की बढ़त और तिमाही आधार पर 0.1% की कमी को दर्शाता है।
Also Read: Infosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलान
कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 3.1 रुपये (0.03 डॉलर) रही, जो सालाना आधार पर 1% ज्यादा है, लेकिन तिमाही आधार पर 2.5% कम हुई। ऑपरेटिंग कैश फ्लो 3,390 करोड़ रुपये (381.5 मिलियन डॉलर) रहा, जो तिमाही आधार पर 17.6% और सालाना आधार पर 20.7% कम है। फिर भी, यह शुद्ध मुनाफे का 103.8% रहा, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।
विप्रो ने अगली तिमाही के लिए IT सर्विसेज रेवेन्यू का अनुमान 2,591 मिलियन से 2,644 मिलियन डॉलर के बीच रखा है, जो स्थिर मुद्रा में -0.5% से +1.5% की बढ़ोतरी का संकेत देता है। यह अनुमान हाल ही में हुई हार्मन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस के अधिग्रहण से होने वाली आय को शामिल नहीं करता।
कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी अपर्णा अय्यर ने कहा कि विप्रो धीरे-धीरे विकास की राह पर लौट रहा है। चार में से तीन स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट्स (SMU) ने तिमाही आधार पर तेजी दिखाई। बड़े सौदों की बुकिंग ने पिछले पूरे साल की तुलना में इस साल की पहली छमाही में ही बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के CEO श्रीनिवास पलिया ने कहा कि यूरोप और APMEA (एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका) में रेवेन्यू बढ़ा है और कंपनी AI के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।