facebookmetapixel
रीपो रेट में कटौती पर विराम की दिख रही सहमति: एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टीGST से कम हुई कमाई, नवंबर में रेवेन्यू सिर्फ 1.3% बढ़ा; मुआवजा उपकर में भारी गिरावटकेंद्र को अहितकर वस्तुओं से रेवेन्यू जुटाने का मिलेगा अ​धिकार, वित्त मंत्री ने लोक सभा में पेश किए दो टैक्सेशन बिलIIT Placements 2025: एमेजॉन, गूगल, फ्लिपकार्ट सहित कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस पहुंचीडिजिटल अरेस्ट घोटालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को देशभर में तत्काल जांच का आदेशसंसद में SIR पर चर्चा के संकेत, सरकार ने कहा: चुनाव सुधारों पर हम व्यापक बातचीत को तैयारApple बढ़ा रही भारत के वि​भिन्न राज्यों में अपने सप्लायर्स, 8 राज्यों में फैला नेटवर्कविदेशी संपत्ति विवाद में Byju’s अवमानना केस पर केरल हाईकोर्ट का सख्त रुख, शीर्ष अधिकारी तलबवैश्विक कारोबार पर जुर्माने के प्रावधान के खिलाफ ऐपल की याचिका पर केंद्र और CCI से जवाब तलबतकनीकी खामियों पर सेबी ने नुवामा को दी राहत, बिना जुर्माना बंद हुई न्यायिक कार्यवाही

Infosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलान

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Last Updated- October 16, 2025 | 6:07 PM IST
Infosys share buyback

Infosys Q2FY26 Result: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में इंफोसिस का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 7,364 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,506 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 23 रुपये के इंटिरिम डिविडेंड का तोहफा भी दिया।

इंफोसिस का ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.6% बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 40,986 करोड़ रुपये था।

Also Read: Wipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछला

शेयरहोल्डर्स को दिया ₹23 का डिविडेंड

आईटी दिग्गज इंफोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 23 रुपये के इंटिरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि पेमेंट की तारीख 7 नवंबर 2025 रखी गई है।

इंफोसिस ने वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाया

इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने वृद्धि पूर्वानुमान की निचली सीमा को बढ़ाकर दो-तीन फीसदी करने की घोषणा की। जून तिमाही में यह सीमा एक-तीन फीसदी निर्धारित की गई थी।

आलोच्य अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना और तिमाही आधार दोनों में 21 फीसदी पर स्थिर रहा। इस दौरान इंफोसिस का फ्री कैश फ्लो नेट प्रॉफिट का 131 फीसदी रहा जो 9,677 करोड़ रुपये के बराबर है।

बड़े सौदों का कुल अनुबंध मूल्य 3.1 अरब डॉलर

बड़े सौदों का कुल अनुबंध मूल्य (TCV) 3.1 अरब डॉलर यानी लगभग 27,525 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस तिमाही में कर्मचारियों की संख्या 8,203 बढ़ाकर 3,31,991 कर दी जो जून तिमाही के अंत में 3,23,788 थी।

गुरुवार को BSE पर इंफोसिस के शेयर 0.08 फीसदी की गिरावट लेकर 1,472.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

First Published - October 16, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट