facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

Wipro के एंप्लॉयीज को अब हफ्ते में 3 दिन आना होगा ऑफिस, कंपनी लागू करेगी हाइब्रिड वर्क पॉलिसी

15 नवंबर से हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। Wipro के सभी कर्मचारियों को हफ्ते में दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा।

Last Updated- November 07, 2023 | 2:22 PM IST
Wipro's results better than expected, yet analysts' opinions divided Wipro के नतीजे अनुमान से बेहतर फिर भी विश्लेषकों की राय जुदा
Representative Image

भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया है। कंपनी ने ई-मेल के जरिए सभी एंप्लॉयीज को इसकी सूचना दी।

15 नवंबर से लागू होगी हाइब्रिड वर्क पॉलिसी

कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, 15 नवंबर से हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। Wipro के सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा। अगर कोई एंप्लॉयी इस नियम का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, विप्रो के एचआर ऑफिसर सौरभ गोविल (Wipro HR Saurabh Govil) की मेल में कहा गया है कि इस बदलाव का मकसद टीमवर्क को बढ़ावा देना है, जिससे कि एंप्लॉयीज के बीच ज्यादा से ज्यादा इंटरएक्शन हो सके।

यह भी पढ़ें : ग्लोबल लीडर बनने के लिए Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति ने दिया मंत्र- हफ्ते में 70 घंटे काम करें युवा

कई और आईटी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम ऑफिस किया अनिवार्य

कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियां ने अपने एप्लॉयी को वर्क फ्रॉर्म होम की सुविधा दे रखी थी। हालांकि, अब स्थिति सुधरने के बाद कंपनियां हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को अपना रही है। कुछ दिन पहले टीसीएस (TCS) और इंफोसिस (Infosys) ने भी ‘वर्क फ्रॉम ऑफिस’ पॉलिसी का ऐलान किया था। टीसीएस ने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस आने के लिए कहा है। वहीं, इंफोसिस ने अपने एंप्लॉयीज को महीने में 10 दिन ऑफिस आने को कहा है।

कैसा रहा Wipro का सितंबर तिमाही का नतीजा?

विप्रो (Wipro Profit) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों का बुधवार को ऐलान कर दिया। आईटी दिग्गज ने 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में 2650 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है।

विप्रो (Wipro Q2 Result) ने बुधवार को बीएसई फाईलिंग में बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,649.1 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।

हालांकि, कंपनी ने मुनाफे में सालाना आधार पर 0.68 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, इससे पिछली यानी अप्रैल-जून 2023-24 तिमाही में आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,886 करोड़ रुपये था।

First Published - November 7, 2023 | 2:22 PM IST

संबंधित पोस्ट