facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Wipro के एंप्लॉयीज को अब हफ्ते में 3 दिन आना होगा ऑफिस, कंपनी लागू करेगी हाइब्रिड वर्क पॉलिसी

15 नवंबर से हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। Wipro के सभी कर्मचारियों को हफ्ते में दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा।

Last Updated- November 07, 2023 | 2:22 PM IST
Wipro's results better than expected, yet analysts' opinions divided Wipro के नतीजे अनुमान से बेहतर फिर भी विश्लेषकों की राय जुदा
Representative Image

भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया है। कंपनी ने ई-मेल के जरिए सभी एंप्लॉयीज को इसकी सूचना दी।

15 नवंबर से लागू होगी हाइब्रिड वर्क पॉलिसी

कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, 15 नवंबर से हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। Wipro के सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा। अगर कोई एंप्लॉयी इस नियम का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, विप्रो के एचआर ऑफिसर सौरभ गोविल (Wipro HR Saurabh Govil) की मेल में कहा गया है कि इस बदलाव का मकसद टीमवर्क को बढ़ावा देना है, जिससे कि एंप्लॉयीज के बीच ज्यादा से ज्यादा इंटरएक्शन हो सके।

यह भी पढ़ें : ग्लोबल लीडर बनने के लिए Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति ने दिया मंत्र- हफ्ते में 70 घंटे काम करें युवा

कई और आईटी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम ऑफिस किया अनिवार्य

कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियां ने अपने एप्लॉयी को वर्क फ्रॉर्म होम की सुविधा दे रखी थी। हालांकि, अब स्थिति सुधरने के बाद कंपनियां हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को अपना रही है। कुछ दिन पहले टीसीएस (TCS) और इंफोसिस (Infosys) ने भी ‘वर्क फ्रॉम ऑफिस’ पॉलिसी का ऐलान किया था। टीसीएस ने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस आने के लिए कहा है। वहीं, इंफोसिस ने अपने एंप्लॉयीज को महीने में 10 दिन ऑफिस आने को कहा है।

कैसा रहा Wipro का सितंबर तिमाही का नतीजा?

विप्रो (Wipro Profit) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों का बुधवार को ऐलान कर दिया। आईटी दिग्गज ने 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में 2650 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है।

विप्रो (Wipro Q2 Result) ने बुधवार को बीएसई फाईलिंग में बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,649.1 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।

हालांकि, कंपनी ने मुनाफे में सालाना आधार पर 0.68 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, इससे पिछली यानी अप्रैल-जून 2023-24 तिमाही में आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,886 करोड़ रुपये था।

First Published - November 7, 2023 | 2:22 PM IST

संबंधित पोस्ट