नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट (एन-मायल) का उद्घाटन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है और उसके बाद घरेलू वाणिज्यिक विमानों का परिचालन मई से संभव हो सकता है। निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर हुए वाणिज्यिक उड़ान के परीक्षण के दो महीने बाद यह जानकारी मिली है।
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के मुख्य कार्य अधिकारी अरुण बंसल ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि हवाई अड्डे से अगले साल जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एरोड्रम लाइसेंस देने से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए एन-मायल के हितधारकों से मुलाकात की है। दिसंबर में परीक्षण विमान यहां उतरकर हवाई अड्डे पर स्थापित नए उपकरणों का मूल्यांकन किया था। ऐसा हवाई अड्डा प्रमाणन प्रक्रिया के तौर पर परिचालन सुरक्षा की पुष्टि करने के लिया किया जाता है।
परिचालन के पहले चरण में हवाई अड्डे की सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। उद्घाटन होने के शुरुआती छह महीनों के भीतर घरेलू परिचालन के लिए करीब 80 लाख से 1 करोड़ यात्रियों को संभालने का अनुमान है। एन-मायल मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा। फिलहाल मुंबई क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ही एकमात्र परिचालन में हवाई अड्डा है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सालाना 5 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालता है।