टाटा समूह की रिटेल स्टोर वेस्टसाइड चालू वित्त वर्ष में विस्तार की योजना बना रही है।
कंपनी का कहना है कि वर्ष 2009-10 में वेस्टसाइड के करीब 10 नए स्टोर खोले जाएंगे। इसी क्रम में कंपनी की ओर से पिछले दिनों नासिक में एक स्टोर खोला गया है।
मौजूदा समय में कंपनी के स्टोरों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। वेस्टसाइड की मार्केटिंग प्रमुख स्मिता नियोगी का कहना है कि कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत इस साल 10 नए स्टोर खोलेगी।
