facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

तेल गिरने के बावजूद बीपीसीएल और एचपीसीएल में कमजोरी

Last Updated- December 11, 2022 | 3:37 PM IST

करीब 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर को छोड़कर अन्य दो कंपनियों बीपीसीएल और एचपीसीएल ने इस साल अब तक (वाईटीडी) आधार पर कमजोर प्रतिफल दिया है और इसका प्रमुख सूचकांकों पर नकारात्मक असर पड़ा है।

कच्चे तेल की कीमतें मार्च 2022 में 139 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, जिसके बाद घटकर पिछले सप्ताह ये सात महीने निचले स्तर 87.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। 
इस साल के जून तक, कच्चे तेल की कीमतों ने कई बार 125 डॉलर का स्तर पार करने की कोशिश की। तब से तेल कीमतों में कमजोर रुझान बना हुआ है।घरेलू संदर्भ में बात की जाए तो पता चलता है कि सरकार के स्वामित्व वाली तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में इस महीने अब तक मामूली करीब 2 से 4 प्रतिशत की तेजी आई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (जिसमें 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई) को छोड़ दें तो अन्य दो कंपिनयों ने बेंचमार्क और प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले इस साल अब तक कमजोर प्रदर्शन किया है। 

इस बीच, यहां सरकार के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों के टेक्नीकल आउटलुक को पेश किया जा रहा है:
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 
(बीपीसीएल)
आउटलुक: 200-डीएमए से ऊपर ब्रेकआउट
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर ने 2017 से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और वह मौजूदा समय में समान स्तर के आसपास बना हुआ है। मौजूदा ढांचे से इस शेयर के लिए उसके 200-डीएमए पर बाधा आने का संकेत मिलता है, जिसे पार करने में यह शेयर अब तक पिछले 11 महीने में तीन बार विफल रहा है। इसका 200-डीएमए स्तर 343 पर है। यदि यह स्तर पार होता है तो शेयर 365 रुपये पर जा सकता है।
 
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
आउटलुक: 200-डीएमए से ऊपर ब्रेकआउट
इस साल जून में अपने 52 सप्ताह का निचला स्तर दर्ज करने के बाद, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने तब तक ‘हायर हाई, हायर लो’ फॉर्मेशन के साथ अच्छी तेजी दर्ज की, जब तक कि उसने अपने 200-डीएमए पर बिक्री बाधा का सामना नहीं करना पड़ा। शेयर के लिए 200-डीएमए अब 255 स्तर पर है। यदि शेयर 200 डीएमए को पार करता है तो चढ़कर 290 के स्तर पर जा सकता है। 
 
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी)
आउटलुक: 200-डीएमए से ऊपर बाधा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लिए 200-डीएम पर त्वरित प्रतिरोध 74.50 रुपये पर मिलेगा। वहीं इस शेयर के लिए समर्थन स्तर 70.60 रुपये पर है, जो इसका 50-डीएमए है। संपूर्ण चार्ट से इस शेयर में धीरे धीरे सुधार आने का संकेत मिलता है। शेयर में मौजूदा उतार-चढ़ाव को मापने का संकेतक मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (एमएसीडी) जीरो लाइन से ऊपर कारोबार कर रहा है जिससे सकारात्मक रुझान का पता  चलता है। 
 
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम 
(ओएनजीसी)
आउटलुक: 200-डीएमए से नीचे कमजोरी का रुझान
इस शेयर में ‘डेथ क्रॉस’ का फॉर्मेशन दिख रहा है जो डेली चार्ट पर मंदी का प्रतीक है। 200-डीएमए से नीचे इस शेयर में कमजोरी बरकरार रहने का अनुमान है। शेयर के लिए 129.70 रुपये पर समर्थन हासिल है, जो इसका 50-डीएमए है। 200-डीएमए 147 रुपये पर है।
यदि यह शेयर 200 डीएमए को पार करने में सफल रहा तो चढ़कर 170 रुपये पर स्तर पर जा सकता है।

First Published - September 13, 2022 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट