facebookmetapixel
Groww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौती

Go First में निवेश करेगा वाडिया समूह

प्रैट ऐंड व्हिटनी द्वारा इं​जन आपूर्ति में विलंब और कोविड-19 की वजह से हवाई यातायात प्रभावित होने से एयरलाइन का नुकसान बढ़ गया था।

Last Updated- December 25, 2022 | 11:10 PM IST
Go First
BS

वाडिया समूह अपनी मॉरिशस ​स्थित इकाई बेमैंको इन्वेस्टमेंट्स के जरिये एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) में 510 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वित्त वर्ष 2023 में, गो फर्स्ट ने अपनी नकदी ​किल्लत दूर करने के लिए सरकार की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) के तहत 203.5 करोड़ रुपये के दो ऋण लिए हैं। अक्टूबर में, आईपीओ लाने वाली गो फर्स्ट ने कहा था कि उसकी शुद्ध ऋण वित्त वर्ष 2022 में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 1,807.91 करोड़ रुपये हो गया था।

प्रैट ऐंड व्हिटनी द्वारा इं​जन आपूर्ति में विलंब और कोविड-19 की वजह से हवाई यातायात प्रभावित होने से एयरलाइन का नुकसान बढ़ गया था। कंपनी को वित्त वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2020 में 870.48 करोड़ रुपये तथा 1,270.92 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 16 दिसंबर को हुई अपनी आम बैठक में, गो फर्स्ट ने कंपनी के 0.01 प्रतिशत अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर (सीसीपीएस) के जरिये कोष जुटाने का प्रस्ताव रखा।

गो फर्स्ट दो अलग अलग निर्गमों के जरिये तरजीही आधार पर 510 रुपये जुटाएगी। वाडिया समूह की इकाई बेमैंको इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ये सीसीपीएस 12 महीने के अंदर आवंटित करेगी।  आवंटित होने पर, सीसीपी को 75 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर की कीमत पर 5 साल बाद इ​क्विटी शेयर में तब्दील किया जाएगा, जिसका मतलब है कि 10 रुपये अंकित मूल्य के 15 सीसीपी प्रत्येक 10 रुपये वाले दो इ​क्विटी शेयरों में तब्दील होंगे।

यह भी पढ़ें:Hind Zinc करेगी 10,000 करोड़ का हरित ऊर्जा में निवेश

कंपनी द्वारा सीसीपीएस के जरिये जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा। प्रस्तावित सीसीपीएस निर्गमों के प्रयास में, कंपनी की 500 करोड़ रुपये की मौजूदा शेयर पूंजी (450 करोड़ रुपये इ​क्विटी शेयर पूंजी और 50 करोड़ रुपये तरजीही शेयर पूंजी में) बढ़कर 960 करोड़ रुपये हो गई थीं।  गो फर्स्ट के बेड़े में 57 विमान हैं। इनमें करीब 40 प्रतिशत पीऐंडडब्ल्यू के इंजनों की आपूर्ति में विलंब की वजह से परिचालन में नहीं हैं।

First Published - December 25, 2022 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट