facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Vodafone Idea Q4 results: कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये हो गया, ARPU 146 रुपये पर

Vodafone Idea Q4 results: Q4FY24 में VI का ऑपरेशन से रेवेन्यू 10,607 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 10,532 करोड़ रुपये से हल्का सा बढ़ा है।

Last Updated- May 16, 2024 | 8:28 PM IST
कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये हो गया, Arpu 146 रुपये पर, Vodafone Idea Q4 results: Company's net loss widens to Rs 7,675 crore, Arpu at Rs 146

Vodafone Idea Q4 results: नकदी संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) ने गुरुवार, 16 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही वीआई को Q4FY24 में आर्थिक मौर्चे पर झटका लगा है। ब्याज और फंडिंग लागत में वृद्धि के बीच वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 1,256 करोड़ रुपये बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 6,419 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशन से रेवेन्यू में वृद्धि सपाट रही

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 10,607 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 10,532 करोड़ रुपये से हल्का सा बढ़ा है।

FY24 के लिए, वोडाफोन आइडिया का घाटा एक साल पहले के 29,301.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन से वार्षिक रेवेन्यू 2022-23 में 42,177.2 करोड़ रुपये से 1.1 प्रतिशत बढ़कर 42,651.7 करोड़ रुपये हो गया।

Also read: Zoho की चिप निर्माण में $700 मिलियन के निवेश के साथ एंट्री की योजना!

ARPU 7.6 फीसदी बढ़कर 146 रुपये पर पहुंचा

VIL के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने एक बयान में कहा, “हमने लगातार 11 तिमाहियों में ARPU और 4G ग्राहकों में वृद्धि दर्ज की है। हमारा इक्विटी फंड लगभग 215 अरब रुपये (21,500 करोड़ रुपये) जुटाएगा, जिससे हम अपने 4G कवरेज का विस्तार करने के लिए निवेश चक्र शुरू करने के साथ-साथ प्रभावी ढंग से विकास के अवसर का लाभ उठाने के लिए 5G सेवाएं लॉन्च करने में सक्षम होंगे। हम अपने समग्र नेटवर्क विस्तार योजना के क्रियान्वयन के लिए ऋण वित्तपोषण (debt funding) के लिए अपने ऋणदाताओं के साथ जुड़े हुए हैं।”

कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) सालाना आधार पर 7.6 फीसदी बढ़कर 146 रुपये हो गया।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 16, 2024 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट