वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने अक्टूबर 2019 के बाद से पहली बार ग्राहक वृद्घि दर में सुधार दर्ज किया है। कंपनी ने फरवरी 2019 में 7 लाख ग्राहक जोड़े, क्योंकि उसे मुंबई में ग्राहकों की संख्या में 15.6 लाख की बढ़ोतरी से मदद मिली। मुंबई में कंपनी का ग्राहक आधार जनवरी के 89 लाख से बढ़कर फरवरी में 1.047 करोड़ हो गया।
ये आंकड़े वीआईएल के लिए निश्चित तौर पर राहत प्रदान करेंगे। लेकिन शुद्घ स्तर पर वृद्घि उसके सभी सर्किलों में दर्ज नहीं की गई है और दूरसंचार कंपनी को 22 में से 14 में ग्राहक गंवाने पड़े, जबकि वह अन्य सात में मामूली सुधार दर्ज करने में कामयाब रही। लेकिन उसने दिल्ली (2 प्रतिशत की वृद्घि) और हरियाणा (1.3 प्रतिशत) जैसे कुछ महत्वपूर्ण सर्किलों में वृद्घि दर्ज करने में भी सफल रही।
हालांकि फरवरी में उसके वायरलेस ब्रॉडबैंड (4जी) में 6 लाख की शुद्घ वृद्घि उसकी प्रमुख प्रतिस्पर्धियों एयरटेल और जियो के मुकाबले काफी कम है, लेकिन वास्तविकता यह है कि कंपनी का कुल एआरपीयू प्रभावित हुआ है और उससे अभी भी बड़ी तादाद में 2जी और 3जी ग्राहक जुड़े हुए हैं जो 4जी ग्राहक के मुकाबले काफी कम खर्च करते हैं। इसके अलावा अप्रैल में शुरू हुई कोविड की दूसरी लहर (खासकर मुंबई और फिर दिल्ली में) से वीआईएल के लिए ये मुख्य बाजार फिर से दबाव में आ सकते हैं।
उद्योग स्तर पर अच्छी खबर यह है कि फरवरी (जब तीनों निजी दूरसंचार कंपनियां सहज स्थिति में थीं) में कुल शुद्घ वृद्घि 86 करोड़ पर रही, जो 12 महीने के बाद सर्वाधिक थी। इसकी मुख्य वजह शायद यह थी कि पहले लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां बहाल हुईं और कंपनियों ने मांग में अच्छी वृद्घि दर्ज की थी। जहां कई दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि मार्च में उनके आंकड़े बेहतर थी, वहीं महामारी की दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में व्यवसाय में फिर से कमी आई।
एएसके समूह का कल्पतरु में निवेश
एएसके समूह की रियल्टी केंद्रित निजी इक्विटी कंपनी ने डेवलपर कल्पतरु समूह द्वारा प्रवर्तित एक मध्य आय वर्ग हाउसिंग परियोजना में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की, लेकिन परियोजना में हिस्सेदारी को लेकर जानकारी नहीं दी। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि एएसके पॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (एएसके पीआईए) ने पुणे के बानेर इलाके में 16 एकड़ जमीन में फैली परियोजना में निवेश किया है। परियोजना में 1,200 फ्लैट होंगे और करीब 19 लाख वर्ग फुट का विक्रय क्षेत्र होगा। भाषा