facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Vodafone Idea FPO: अगले हफ्ते खुलेगा वोडाफोन का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर, जानें क्या होता है एफपीओ

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा।

Last Updated- April 12, 2024 | 10:02 AM IST
vodafone idea
Representative Image

Vodafone Idea FPO: नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को कहा कि वह अगले हफ्ते ₹18,000 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लॉन्च करेगी। कंपनी ने आज इसकी जानकारी एक्सचेंज को दी।

कब लॉन्च होगा FPO?

सीएनबीसी आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर निवेशक ऑफर को 16 अप्रैल को मंजूरी दी जाएगी।

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) को अपनाने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है।

एफपीओ के लिए प्राइस बैंड और डिस्काउंट पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की पूंजी जुटाने वाली समिति (Capital Raising Committee) शुक्रवार को बाद में बैठक करेगी।

वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से ऑफर के समापन तक रोड शो में भी भाग लेगा और निवेशकों/विश्लेषकों के साथ बातचीत करेगा।

यह भी पढ़ें: Vistara के CEO विनोद कन्नन ने कहा- सबसे बुरा समय बीत गया

क्या होता है FPO?

फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक कंपनी, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है, निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आम तौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है। आसान भाषा में बताए तो ऐसी लिस्टेड कंपनी जो FPO के माध्यम से सैकेंडरी मार्केट में नए शेयर जारी करती है। कंपनी इन शेयरों के इश्यू के जरिए एडिशनल फंड जुटाती है। बता दें कि FPO एक फिक्स पीरियड के लिए ही होता है। वहीं, एफपीओ के शेयर मिलने के बाद किसी तय तारीख से इन शेयरों की बाइंग और सेलिंग होती है।

देश की होगी सबसे बड़ी ऑफरिंग

वोडाफोन आइडिया के एफपीओ के लॉन्च होते ही यह भारत का अब तक का सबसे बड़ी ऑफरिंग होगा। इससे पहले भारत के दिग्गज प्राइवेट बैंकों में से एक येस बैंक (Yes Bank) ने 15,000 करोड़ रुपये का FPO लॉन्च किया था, जो अब तक का भारतीय मार्केट में किसी कंपनी की तरफ से लाया गया सबसे बड़ा FPO है।

हालांकि अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) जनवरी 2023 में 20,000 करोड़ रुपये का FPO लाने वाली थी, लेकिन उसी दौरान अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आ गई और अदाणी ग्रुप के ऊपर कुछ समय के लिए संकट के बादल छा गए। बाद में साल 2024 की शुरुआत में ग्रुप को राहत मिली और अब इसके शेयर फिर से पुराने स्तर पर लौट रहे हैं। अगर उस दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज का FPO लॉन्च होता तो येस बैंक का रिकॉर्ड तोड़ देता और अब तक का सबसे बड़ा FPO होता।

First Published - April 12, 2024 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट