भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को आगामी दो सालों में अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने की उम्मीद है। कंपनी इस दौरान 150 अरब रुपये यानी 1.80 बिलियन डॉलर का ऋण लेने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकारी बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही कुछ निजी बैंकों से भी इसके लिए बातचीत चल रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कई बैंकों के समूह को लीड कर सकता है और वोडाफोन आइडिया को किस्तों में ऋण दे सकता है। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और बातचीत जारी है।
गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया पर पहले से ही काफी कर्ज है और कंपनी को उम्मीद है कि यह ऋण उसे कर्ज कम करने और अपने प्रतिस्पर्धियों से बराबरी करने में मदद करेगा। कंपनी ने हाल ही में 5G सेवाएं शुरू करने और 4जी नेटवर्क को एडवांस करने के लिए 5 अरब डॉलर से अधिक जुटाने की योजना बनाई थी।
पिछले महीने, वोडाफोन आइडिया ने अपनी दूसरी शेयर बिक्री (जो भारत की अब तक की सबसे बड़ी थी) में 1,600 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह बिक्री सफल रही और प्रस्तावित शेयरों की तुलना में 6.36 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुईं। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
