facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Voda Idea के बोर्ड ने 20,000 करोड़ रुपये के इक्विटी फंड जुटाने को मंजूरी दी

Voda Idea की इक्विटी और ऋण के जरिये 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

Last Updated- February 27, 2024 | 7:07 PM IST
Vodafone Idea

कर्ज की मार झेल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने मंगलवार (27 फरवरी) को हुई बैठक में 20,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी। कंपनी के प्रवर्तक इक्विटी फंड जुटाने में शामिल होंगे। वोडाफोन आइडिया की इक्विटी और ऋण के जरिये 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

वोडाफोन आइडिया 2 अप्रैल को बुलाएगी शेयरधारकों की बैठक

बोर्ड ने प्रबंधन को धन जुटाने के लिए बैंकरों और सलाहकारों को नियुक्त करने के लिए भी अधिकृत किया है। कंपनी 2 अप्रैल, 2024 को अपने शेयरधारकों की बैठक बुलाएगी और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उसे आने वाली तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

वोडा आइडिया का बैंक कर्ज फिलहाल 4,500 करोड़ रुपये से कम

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी डेट फंडिंग के लिए अपने ऋणदाताओं के साथ सक्रिय रूप से बात कर रही है। डेट फंडिंग, इक्विटी फंड जुटाने के बाद अमल में लाई जा सकती है। इक्विटी और ऋण के संयोजन के माध्यम से, कंपनी लगभग 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।” वोडा आइडिया ने कहा कि उसका बैंक कर्ज फिलहाल 4,500 करोड़ रुपये से कम है।

Also read: Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल

फंड से कंपनी को 4G कवरेज, 5G नेटवर्क रोलआउट करने में मिलेगी मदद

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “इक्विटी और डेट फंड जुटाने से कंपनी 4G कवरेज, 5G नेटवर्क रोलआउट करने और अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश करने में सक्षम होगी।” ये निवेश कंपनी को अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार करने और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे।

एक्सचेंज फाइलिंग में वोडा आईडिया ने कहा, “कंपनी ने सीमित निवेश के साथ भी प्रदर्शन में लगातार सुधार दिखाया है। प्रस्तावित फंड जुटाने और सकारात्मक परिचालन विकास के साथ, कंपनी बाजार में प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने के लिए आश्वस्त है।”

वोडा आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 33.1 फीसदी

2023 में वैधानिक बकाया पर अर्जित ब्याज को इक्विटी में बदलने के बाद VIL में सरकार की हिस्सेदारी वर्तमान में 33.1 फीसदी आंकी गई है। VIL में वोडाफोन पीएलसी और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कुल 50.3 फीसदी हिस्सेदारी है। आदित्य बिड़ला ग्रुप, जो संकटग्रस्त टेलीकॉम कंपनी के प्रवर्तकों में से एक है, की VIL में लगभग 18 फीसदी हिस्सेदारी है, और ब्रिटिश टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन ग्रुप के पास 32 फीसदी हिस्सेदारी है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 27, 2024 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट