facebookmetapixel
Robert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

ग्लोबल आरऐंडडी समिट में विट्ठल का दूरसंचार बुनियादी ढांचे पर जोर

Last Updated- December 14, 2022 | 8:49 PM IST

भारती एयरटेल के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्ठल ने आज कहा कि दूरसंचार क्षेत्र देश एवं कारोबार की रीढ़ है और इसलिए इसके बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार भुगतान प्रणालियों के निर्बाध परिचालन से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक और बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा से लेकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक दूर से ही पहुंच सुनिश्चित करने जैसे सभी पहलुओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ग्लोबल आरऐंडडी समिट 2020 को संबोधित करते हुए विट्ठल ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया के लिए एक सबसे महत्त्वपूर्ण इनेबलर बुनियादी ढांचे तक पहुंच में सुधार, राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) तक सस्ती एवं आसान पहुंच है। इसलिए हमें महज स्पेक्ट्रम पर खर्च करने के बजाय नेटवर्क के निर्माण पर निवेश करना चाहिए और अंतत: स्थिर एवं दीर्घकालिक नीतियों से कम जोखिम वाले निवेश को प्रोत्साहित करना चाहिए।’
केंद्र सरकार ने 2016 में आरओडब्ल्यू नीति लाई थी जिसके तहत मुख्य तौर पर दूरसंचार टावर स्थापित करने, फाइबर केबल बिछाने, विवादों के निपटारे और विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय में सुधार के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई थी। वि_ल ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के अगले दौर के लिए आधार कीमत पर भारती एयरटेल के रुख को दोहराया। उन्होंने कहा कि अगली स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य काफी अधिक है। एयरटेल ने बार-बार कहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य काफी अधिक हैऔर इसलिए वह स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने से परहेज कर सकती है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ग्लोबल आरऐंडडी समिट 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत न केवल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बल्कि कोविड के बाद अर्थव्यवस्था निर्माण में भी वैश्विक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने की स्थिति में है।

First Published - November 26, 2020 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट