facebookmetapixel
यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदा

VFS Capital की 2023-24 में 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Last Updated- March 04, 2023 | 4:57 PM IST

सूक्ष्म-वित्त संस्थान VFS Capital अपनी वृद्धि एवं विस्तार योजनाओं को गति देने के लिए अगले वित्त वर्ष में करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कुलदीप माइती ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 800 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

माइती ने शुक्रवार शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, “हमारा ध्यान अपनी शाखाओं का विस्तार करने और ऋण वितरण बढ़ाने पर है। इसके लिए हम वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की तरह भारत में सूक्ष्म-वित्त संस्थानों को जमा लेने की अनुमति नहीं होने से उनके लिए वित्त का इंतजाम करना महंगा हो जाता है।

उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति में हमें सिर्फ बैंकों एवं गैर-बैंकिंग वित्त संस्थानों से ही वित्त मिल पाता है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि VFS Capital की 2023-24 में 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का लघु वित्त बैंक (SFB) का लाइसेंस पाने के लिए आवेदन करने का फौरन कोई इरादा नहीं है। SFB को लोगों से पैसे लेने की छूट होती है।

First Published - March 4, 2023 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट