facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

अलग-अलग कंपनी बनाएगी वेदांत

यदि योजना सफल रही तो वेदांत भी अपने व्यावसायिक खंडों के लिए समान प्रयास करने वाले रेमंड, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे व्यावसायिक घरानों की सूची में शामिल हो जाएगी।

Last Updated- August 25, 2023 | 10:04 PM IST
vedanta share price
BS

भारत में सूचीबद्ध वेदांत के अरबपति चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि वह अपने कुछ या सभी व्यवसायों के लिए स्वतंत्र इकाइयां बनाने के विकल्प तलाशेंगे। हालांकि समूह ने इस प्रस्ताव से संबं​धित समय-सीमा का खुलासा अभी नहीं किया है।

बीएसई को भेजे एक बयान में वेदांत ने इसे शेयरधारकों के हित वाला प्रयास करार दिया है। अग्रवाल ने गुरुवार की शाम जारी एक वीडियो मैसेज में शेयरधारकों को बताया, ‘मुझे बताया गया है कि निवेशक शुद्ध दांव पसंद करते हैं।’

अग्रवाल ने कहा, ‘हमारी जिन व्यवसायों में मौजूदगी है, उनमें तेल एवं गैस, एल्युमीनियम, एकीकृत विद्युत, तांबा, जस्ता, चांदी, सीसा, लौह और इस्पात, निकल, लौह मिश्र धातु और सेमीकंडक्टर डिस्पले ग्लास शामिल हैं। मैंने अपने सभी सलाहकारों और अपने लोगों से यह सुनि​श्चित करने को कहा है कि क्या हमारे सभी या कुछ उत्पादों को अलग पहचान मिल सकती है। स्वतंत्र प्रबंधन और नेतृत्व इस व्यवसाय को ऊंचे स्तर पर ले जा सकते हैं, वे एक उत्पाद में कई अन्य उत्पाद विकसित करने पर जोर दे सकते हैं।’

Also read: Vedanta News: वेदांता ने अपनी सब्सिडयरी कंपनी के गिरवी शेयर छुड़ाए, एक्शन में स्टॉक

वेदांत ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है, ‘मौजूदा समय में, यह सिर्फ योजना है और प्रतिक्रिया के आधार पर इस संबंध में की जाने वाली प्रगति (यदि कुछ होता है) अपे​क्षित स्वीकृति और नियामकीय मंजूरियों/खुलासों के अधीन होगी।’

व्यवसायों को अलग इकाइयों में सूचीबद्ध कराने का संकेत देते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘इसका मतलब है कि यदि आपके पास वेदांत लिमिटेड का एक शेयर है तो आपको अन्य कंपनियों के कई शेयर मिल जाएंगे और लोगों को वि​भिन्न क्षेत्रों में निवेश का अवसर मिलेगा, कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियां खास क्षेत्र में निवेश करना चाहेंगी, उन्हें वह अवसर मिलेगा।’

यदि योजना सफल रही तो वेदांत भी अपने व्यावसायिक खंडों के लिए समान प्रयास करने वाले रेमंड, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे व्यावसायिक घरानों की सूची में शामिल हो जाएगी।

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली तेल एवं दूरसंचार कंपनी ने हाल में अपनी वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनैं​​शियल सर्विसेज को सूचीबद्ध कराया है।

Also read: स्टरलाइट प्लांट का परिचालन जल्द बहाल करने के लिए Vedanta उठा रही हर संभव उपाय

जुलाई में, आईटीसी के बोर्ड ने कंपनी के होटल व्यवसाय को अलग कर नई इकाई बनाए जाने की मंजूरी दी। अप्रैल में, रेमंड समूह ने अपने लाइफस्टाइल और रियल एस्टेट व्यवसायों के लिए दो स्वतंत्र एवं कर्ज-मुक्त सूचीबद्ध इकाइयां बनाने की प्रक्रिया शुरू की।

यह पहली बार नहीं है जब अग्रवाल ने कंपनी का स्वामित्व ढांचा बदलने पर विचार किया है। 2020 में वेदांत की पैतृक कंपनी वेदांत रिसोर्सेज ने भारतीय इकाई के लिए सूचीबद्धता समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि समान वर्ष के अक्टूबर में यह प्रस्ताव वापस ले लिया गया और तब प्रवर्तक कंपनी ने कहा था, ‘डीलि​स्टिंग का प्रयास सफल नहीं रहा। इस संबंध में हमें अपने शेयरधारकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली।’

पैतृक कंपनी कर्ज घटाने की भी को​शिश कर रही है। मई में, वेदांत रिसोर्सेज ने कहा कि उसने मई और जून में देय होने वाले 1.4 अरब डॉलर के बॉन्डों का भुगतान किया, जिससे उसका सकल ऋण इस साल मार्च के अंत के 7.8 अरब डॉलर से घटकर 6.4 अरब डॉलर रह गया है।

First Published - August 25, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट