facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Vedanta News: वेदांता ने अपनी सब्सिडयरी कंपनी के गिरवी शेयर छुड़ाए, एक्शन में स्टॉक

प्रोमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3% इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं। इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 4.34% शेयर ही गिरवी हैं

Last Updated- August 24, 2023 | 12:11 PM IST
Vedanta

आज यानी 24 अगस्त को बाजार खुलते ही वेदांता के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारण है Vedanta और हिंदुस्तान जिंक से जुड़ी बड़ी खबर। हिंदुस्तान जिंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि कंपनी के गिरवी रखे शेयर एक्सिस ट्रस्टी से जारी हो गए हैं। प्रमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3% इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं। इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 4.34% शेयर ही गिरवी हैं।

बता दें, हिंदुस्तान जिंक और इसकी प्रमोटर कंपनी वेदांता में गिरवी शेयरों को लेकर फैसिलिटी एग्रीमेंट की वजह से समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। इन दोनों कंपनियों ने सिटी, एक्सिस ट्रस्टी और अन्य के साथ खास तरह का फैसिलिटी एग्रीमेंट किया है।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea अगले महीने तक करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाएगी

एग्रीमेंट के तहत गिरवी रखे गए शेयर

1 अगस्त भी कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा था कि उसने सिटी के पास अपने गिरवी रखे शेयरों की संख्या को बढ़ाया है। ये डील फैसिलिटी एग्रीमेंट के तहत की गई थी। इस खास तरह के एग्रीमेंट के गारंटर कंपनी को तय गिरवी शेयरों को मेंटेन करना पड़ता है। इसकी के चलते कंपनी 22 मई 2023 को डिपॉजिटरी सिस्टम के जरिए हिंदुस्तान जिंक के कुछ शेयर एक्सिस ट्रस्टी के पास गिरवी रखे थे।

ये भी पढ़ें- Reliance Retail Ventures में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी

हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की हिस्सेदारी

हिंदुस्तान जिंक में Vedanta की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। वेदांता के पास इस कंपनी में 64.92% की हिस्सेदारी है यानी कि 274.31 करोड़ रुपये के शेयर हैं। हालांकि, इसका एक बड़ा हिस्सा यानी लगभग 272 करोड़ शेयर (99.37%) हिस्सा गिरवी रखा है। अब 3.3 गिरवी शेयर के छुड़ाए जाने के बाद देखें तो हिंदुस्तान जिंक के अब 96.4% शेयर गिरवी रखे गए हैं।

First Published - August 24, 2023 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट