आज यानी 24 अगस्त को बाजार खुलते ही वेदांता के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारण है Vedanta और हिंदुस्तान जिंक से जुड़ी बड़ी खबर। हिंदुस्तान जिंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि कंपनी के गिरवी रखे शेयर एक्सिस ट्रस्टी से जारी हो गए हैं। प्रमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3% इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं। इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 4.34% शेयर ही गिरवी हैं।
बता दें, हिंदुस्तान जिंक और इसकी प्रमोटर कंपनी वेदांता में गिरवी शेयरों को लेकर फैसिलिटी एग्रीमेंट की वजह से समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। इन दोनों कंपनियों ने सिटी, एक्सिस ट्रस्टी और अन्य के साथ खास तरह का फैसिलिटी एग्रीमेंट किया है।
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea अगले महीने तक करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाएगी
1 अगस्त भी कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा था कि उसने सिटी के पास अपने गिरवी रखे शेयरों की संख्या को बढ़ाया है। ये डील फैसिलिटी एग्रीमेंट के तहत की गई थी। इस खास तरह के एग्रीमेंट के गारंटर कंपनी को तय गिरवी शेयरों को मेंटेन करना पड़ता है। इसकी के चलते कंपनी 22 मई 2023 को डिपॉजिटरी सिस्टम के जरिए हिंदुस्तान जिंक के कुछ शेयर एक्सिस ट्रस्टी के पास गिरवी रखे थे।
ये भी पढ़ें- Reliance Retail Ventures में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी
हिंदुस्तान जिंक में Vedanta की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। वेदांता के पास इस कंपनी में 64.92% की हिस्सेदारी है यानी कि 274.31 करोड़ रुपये के शेयर हैं। हालांकि, इसका एक बड़ा हिस्सा यानी लगभग 272 करोड़ शेयर (99.37%) हिस्सा गिरवी रखा है। अब 3.3 गिरवी शेयर के छुड़ाए जाने के बाद देखें तो हिंदुस्तान जिंक के अब 96.4% शेयर गिरवी रखे गए हैं।