facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

Vedanta ने हिंदुस्तान जिंक में बढ़ाया OFS का साइज, Hindustan Zinc में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

वेदांता को बुधवार को बीएसई पर 572.95 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव पर एचजेडएल के 14 करोड़ शेयरों की बिक्री से 8,021 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Last Updated- August 14, 2024 | 7:09 PM IST
Vedanta

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (OFS) का आकार बढ़ा दिया है। वह अब कंपनी में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 14 करोड़ शेयर बेचेगी। वेदांता के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बिक्री पेशकश के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 11 करोड़ शेयर या 2.60 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी थी।

वेदांता ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “उसके निदेशकों की अधिकृत समिति ने 14 अगस्त, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के 14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है, जो एचजेडएल की जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 3.31 प्रतिशत है। यह बिक्री पेशकश के माध्यम से है।”

वेदांता को बुधवार को बीएसई पर 572.95 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव पर एचजेडएल के 14 करोड़ शेयरों की बिक्री से 8,021 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम 11 करोड़ शेयरों के हिसाब से 6,302 करोड़ रुपये होती। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में वेदांता के पास एचजेडएल में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि सरकार के पास 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

वेदांता अपने एल्युमीनियम, तेल और गैस, बिजली, मूल धातु, लोहा और इस्पात व्यवसायों को अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में विभाजित करने की योजना बना रही है। इस विभाजन का उद्देश्य पुनर्वित्त जोखिम और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) से लाभांश पर निर्भरता घटाना है।

Also read: केंद्र और माइनिंग कंपनियों को SC से झटका, राज्यों के पास ही रहेगा खनिज संपदा पर टैक्स लगाने का अधिकार

वेदांता का शुद्ध कर्ज 30 जून, 2024 तक 61,324 करोड़ रुपये था। वेदांता का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही के लिए 36.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,606 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,640 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की आय अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 36,698 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,279 करोड़ रुपये थी। वेदांता समूह ने पिछले महीने 440 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) को 19.31 करोड़ शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर से अधिक) जुटाए थे।

First Published - August 14, 2024 | 6:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट