facebookmetapixel
Urban Company IPO मिला या नहीं ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का इशारासोना लुढ़का, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी; जानें MCX पर आज के भावShringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेतफ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली हैStocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट; फेड की बैठक से पहले निवेशक सतर्क1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्सAI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोर

Vedanta group: थूथुकुडी इकाई के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित, संयंत्र को दोबारा शुरू करने की कोशिश

विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए।

Last Updated- June 12, 2023 | 9:46 PM IST
vedanta share price

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत की स्टरलाइट कॉपर ने सोमवार को तमिलनाडु में अपनी थूथुकुडी इकाई में संयंत्र की दोबारा शुरुआत की गतिविधियों के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किया। संयंत्र पांच साल से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) के आदेश के बाद बंद हो गया था।

दोबारा शुरुआत करने के लिए यह अभिरुचि पत्र ऐसे समय में आया है, जब कंपनी इस मसले पर अब भी अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है और अदालत ने इसे केवल रखरखाव का काम करने की अनुमति दी है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने जिला अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए संयंत्र में संभाल और रखरखाव की गतिविधियां शुरू की हैं, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 4 मई, 2023 को आदेश दिया था। मामले की अंतिम सुनवाई अगस्त 2023 में होनी है।

विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए। इस अभिरुचि पत्र के दायरे में अवसंरचना और भवन का सुरक्षा आकलन और जांच, मरम्मत और सुधार, प्रमाणन के लिए ओईएम या विशेषज्ञों के साथ संपर्क, संयंत्र और मशीनरी का प्रतिस्थापन तथा डिजाइन क्षमता प्राप्त करने के लिए संयंत्र और मशीनरी चालू करना शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि पांच साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बहाली के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयासों की आवश्यकता है।

First Published - June 12, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट