facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Vedanta group: थूथुकुडी इकाई के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित, संयंत्र को दोबारा शुरू करने की कोशिश

विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए।

Last Updated- June 12, 2023 | 9:46 PM IST
vedanta share price

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत की स्टरलाइट कॉपर ने सोमवार को तमिलनाडु में अपनी थूथुकुडी इकाई में संयंत्र की दोबारा शुरुआत की गतिविधियों के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किया। संयंत्र पांच साल से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) के आदेश के बाद बंद हो गया था।

दोबारा शुरुआत करने के लिए यह अभिरुचि पत्र ऐसे समय में आया है, जब कंपनी इस मसले पर अब भी अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है और अदालत ने इसे केवल रखरखाव का काम करने की अनुमति दी है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने जिला अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए संयंत्र में संभाल और रखरखाव की गतिविधियां शुरू की हैं, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 4 मई, 2023 को आदेश दिया था। मामले की अंतिम सुनवाई अगस्त 2023 में होनी है।

विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए। इस अभिरुचि पत्र के दायरे में अवसंरचना और भवन का सुरक्षा आकलन और जांच, मरम्मत और सुधार, प्रमाणन के लिए ओईएम या विशेषज्ञों के साथ संपर्क, संयंत्र और मशीनरी का प्रतिस्थापन तथा डिजाइन क्षमता प्राप्त करने के लिए संयंत्र और मशीनरी चालू करना शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि पांच साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बहाली के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयासों की आवश्यकता है।

First Published - June 12, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट