facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Vedanta group: थूथुकुडी इकाई के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित, संयंत्र को दोबारा शुरू करने की कोशिश

विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए।

Last Updated- June 12, 2023 | 9:46 PM IST
vedanta share price

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत की स्टरलाइट कॉपर ने सोमवार को तमिलनाडु में अपनी थूथुकुडी इकाई में संयंत्र की दोबारा शुरुआत की गतिविधियों के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किया। संयंत्र पांच साल से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) के आदेश के बाद बंद हो गया था।

दोबारा शुरुआत करने के लिए यह अभिरुचि पत्र ऐसे समय में आया है, जब कंपनी इस मसले पर अब भी अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है और अदालत ने इसे केवल रखरखाव का काम करने की अनुमति दी है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने जिला अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए संयंत्र में संभाल और रखरखाव की गतिविधियां शुरू की हैं, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 4 मई, 2023 को आदेश दिया था। मामले की अंतिम सुनवाई अगस्त 2023 में होनी है।

विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए। इस अभिरुचि पत्र के दायरे में अवसंरचना और भवन का सुरक्षा आकलन और जांच, मरम्मत और सुधार, प्रमाणन के लिए ओईएम या विशेषज्ञों के साथ संपर्क, संयंत्र और मशीनरी का प्रतिस्थापन तथा डिजाइन क्षमता प्राप्त करने के लिए संयंत्र और मशीनरी चालू करना शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि पांच साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बहाली के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयासों की आवश्यकता है।

First Published - June 12, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट