facebookmetapixel
India-EU trade deal: व्यापार समझौता 27 जनवरी तक संभव! EU नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथिTrade Data: दिसंबर महीने में निर्यात 1.87% बढ़ा, आयात बढ़ने से व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर तक बढ़ाFlipkart डील पर टाइगर ग्लोबल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल गेन टैक्स छूट से किया इनकारमोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तयजब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइसबजट 2026 से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें: अफोर्डेबल और रेंटल हाउसिंग पर फोकस जरूरीलाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेजSmallcap Funds: 83% निवेश टॉप 750 शेयरों में, स्मॉलकैप फंड्स का फोकस क्यों बदला?Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, GMP में उछाल; पर लिस्टिंग डेट में बदलावInfosys Q3 Results: मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका; वैल्यूएशन बढ़िया

Vedanta-Foxconn Project: 40 NM तकनीक को लेकर सरकार ने दी सफाई, कही ये बात

Last Updated- May 31, 2023 | 5:06 PM IST
Vedanta

वेदांता और फॉक्सकॉन के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने सीएनबीसी टीवी 18 के साथ बातचीत में बताया कि नई विंडो 40 एनएम टेक्नोलॉजी में है और वेदांता फॉक्सकॉन ने 28 एनएम टेक्नोलॉजी के लिए अप्लाई किया था।

चंद्रशेखर ने कहा कि नई विंडो का मतलब ये नहीं है कि पुराने किसी भी प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि अगर Vedanta-Foxconn 28 एनएम टेक्नोलॉजी से 40 एनएम टेक्नोलॉजी में आना चाहती है तो उसे इसके लिए नई विंडों में अपना आवेदन करना होगा।

आईटी मिनिस्टर ने रिपोर्ट खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है जिसमें यह कहा गया हो कि वह वेदांता के 28 एनएम फैब प्रोजेक्ट से अपना पल्ला झाड़ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, वेदांता और फॉक्सकॉन 28 एनएम की टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच, सरकार ने कहा कि अगर वेदांता और फॉक्सकॉन या फिर कोई और कंपनी जो 40 एनएम टेक्नोलॉजी में आना चाहती है तो वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि विंडो क्लोज होने के कारण ऐसे कंसोर्टियम जिनके पास 40 एनएम की टेक्नोलॉजी थी, वो अपना आवेदन नहीं कर पाए थे। हालांकि, भारत की स्थिति अब सुधर रही है, साथ ही सप्लाई चेन भी मजबूत होती नजर आ रही है। ऐसे में कई कंपनियों की रुचि भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ रही है।

विंडो खुलने को लेकर आईटी मंत्री ने कहा कि इसका गलत मतलब निकाला गया कि सरकार ने पिछली मंजूरियो को रद्द कर दिया है। जो कि गलत खबर है।

बता दें कि अब 40 एनएम तकनीक के लिए भी एप्लीकेशन मांगे गए हैं जिसमें कोई भी नई कंपनी या कंसोर्टियम या फिर पिछली विंडो में आवेदन देने वाला कंसोर्टियम भी शामिल हो सकते हैं।

First Published - May 31, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट