Stock Market Holiday: शेयर बाजार में 15 जनवरी को नहीं होगा कारोबार, इस वजह से बंद रहेंगे BSE और NSE

Stock Market Holiday: शेयर, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग एन्ड बोरोविंग (SLB) से जुड़े कारोबार और सेटलमेंट नहीं होंगे। इसके अलावा करेंसी और कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 15, 2026 | 10:02 AM IST

Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार यानी 15 जनवरी 2026 को बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने संशोधित सर्कुलर जारी कर बताया कि आज सभी सेगमेंट में कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा। सर्कुलर के अनुसार, शेयर, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग एन्ड बोरोविंग (SLB) से जुड़े कारोबार और सेटलमेंट नहीं होंगे। इसके अलावा करेंसी और कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे।

बीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में कारोबार 15 जनवरी को नहीं होगा। साथ ही, जो इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट पहले 15 जनवरी 2026 को एक्सपायर होने वाले थे। वो एक दिन पहले यानी 14 जनवरी 2026 को एक्सपायर हो गए।

शेयर बाजार में कारोबार शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 से फिर शुरू होगा। इसके बाद बाजार की अगली छुट्टी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रहेगी। बता दें कि साल 2026 में वीकेंड को छोड़कर भारतीय शेयर बाजारों में कुल 16 ट्रेडिंग छुट्टियां रहेंगी।

शेयर बाजार का समय

भारतीय शेयर बाजार में कारोबार सोमवार से शुक्रवार तक होता है। सामान्य कारोबारी दिनों में बाजार सुबह 9:15 बजे से 3:30 बजे तक खुला रहता है। वहीं, प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

Stock Market Holidays 2026 List

संख्या तारीख दिन छुट्टी का कारण
1 26 जनवरी 2026 सोमवार गणतंत्र दिवस
2 03 मार्च 2026 मंगलवार होली
3 26 मार्च 2026 गुरुवार श्री राम नवमी
4 31 मार्च 2026 मंगलवार श्री महावीर जयंती
5 03 अप्रैल 2026 शुक्रवार गुड फ्राइडे
6 14 अप्रैल 2026 मंगलवार डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
7 01 मई 2026 शुक्रवार महाराष्ट्र दिवस
8 28 मई 2026 गुरुवार बकरीद
9 21 जुलाई 2026 मंगलवार मुहर्रम
10 14 सितंबर 2026 सोमवार गणेश चतुर्थी
11 02 अक्टूबर 2026 शुक्रवार महात्मा गांधी जयंती
12 20 अक्टूबर 2026 मंगलवार दशहरा
13 10 नवंबर 2026 मंगलवार दिवाली–बलिप्रतिपदा
14 24 नवंबर 2026 मंगलवार प्रकाश गुरु पर्व श्री गुरु नानक देव
15 25 दिसंबर 2026 शुक्रवार क्रिसमस
First Published : January 15, 2026 | 8:24 AM IST