बाजार

Closing Bell: आईटी शेयरों में बिकवाली से गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 245 अंक टूटा; निफ्टी 25665 पर बंद

Closing Bell: मेटल शेयरों में तेजी के बावजूद आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 14, 2026 | 3:50 PM IST

Stock Market Closing Bell, January 14: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (14 जनवरी) को गिरावट में बंद हुए। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चिताओं की वजह से निवेशक सतर्क बने हुए हैं। मेटल शेयरों में तेजी के बावजूद आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,358.54 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में थोड़ी रिकवरी देखी लेकिन बाद में और फिसल गया। अंत में 244.98 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट लेकर 83,382.71 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,648 अंक पर खुला और खुलने के कुछ ही देर में रिकवरी देखने को मिली। लेकिन फिर बिकवाली हावी हो गई। अंत में 66.70 अंक या 0.26 फीसदी गिरकर 25,665 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सतर्कता का माहौल बना रहा और विदेशी निवेशक जोखिम लेने से दूर रहे। हालांकि, इस हफ्ते बातचीत दोबारा शुरू होने से बाजार में नई उम्मीद जगी है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, महंगाई के नरम आंकड़े और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में चुनिंदा खरीदारी के चलते ब्रोडर बाजार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।”

उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार करते दिखे। निवेशक अमेरिका के दिसंबर महीने के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स और बड़े बैंकों के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। आगे चलकर बाजार की नजरें वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेंगी। शुरुआती सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। हालांकि एक बार के खर्चों के कारण मुनाफे पर असर पड़ा है।”

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में पर टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे। जबकि एशियन पेंट्स, टीसीएस और मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर भी टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे। वहीं एशियन पेंट्स, टीसीएस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

ब्रोडर मार्केट में मजबूती देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो निफ्टी आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। इनमें 1.08 प्रतिशत और 0.92 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त वाले रहे, जो क्रमशः 2.70 प्रतिशत और 2.13 प्रतिशत चढ़े।

Global Markets

जापानी शेयरों में तेजी के चलते बुधवार को एशियाई शेयर बाजार में उछाल आया। निवेशक जापान में अचानक होने वाले चुनाव की आशंका जता रहे थे, जिससे और अधिक राजकोषीय प्रोत्साहन मिल सकता था। वहीं केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता और अमेरिका के नरम रुख को लेकर भी चिंताएं थीं। चीन का सीआईसीआई एएसआई 300 इंडेक्स 0.64 प्रतिशत और हांगकांग का हांग सेंग 0.34 फीसदी ऊपर बंद हुआ। जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.34 प्रतिशत गिरा। जापान का निक्की 1.36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।

वॉल स्ट्रीट में फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख इंडेक्स पिछली रात गिरावट में बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 0.19 प्रतिशत, डॉव जोंस 0.8 फीसदी और नैस्डैक 0.1 प्रतिशत नीचे रहा।

First Published : January 14, 2026 | 8:20 AM IST