Varun Beverages Q2 Results: पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज का चालू साल की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.4 फीसदी बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व बढ़ने और मार्जिन में सुधार के चलते कंपनी का मुनाफा अच्छा रहा है।
कंपनी कैलेंडर ईयर फॉलो करती है
कंपनी कैलेंडर साल जनवरी-दिसंबर का अनुसरण करती है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 802.01 करोड़ रुपये था। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 5,699.73 करोड़ रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 5,017.57 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा, ‘‘ दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 802 करोड़ था।’’ चालू साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 14.18 प्रतिशत बढ़कर 5,741.33 करोड़ रुपये रही।
बारिश के बावजूद कंपनी ने किया मजबूत प्रदर्शन
वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि पूरी तिमाही में असामान्य रूप बेमौसम बारिश होने के चलते भारत में नरम मांग के बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का चालू साल की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 11.68 प्रतिशत बढ़कर 4,430 करोड़ रुपये रहा था।
ये भी पढ़ें : Carborundum Universal Q1 Results: 43 फीसदी बढ़ा मुनाफा, आय में 5 फीसदी की बढ़त