facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Varun Beverages Q2 Results: दूसरी तिमाही में कंपनी को 25.4 फीसदी का हुआ मुनाफा

Varun Beverages का दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.4 फीसदी बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये रहा है।

Last Updated- August 03, 2023 | 4:04 PM IST
इस बेवरेज कंपनी का शेयर 8 महीने में 107 फीसदी चढ़ा, MCap 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला, This beverages stock has zoomed 107% in 8 months; hits Rs 2 trn market cap

Varun Beverages Q2 Results: पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज का चालू साल की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.4 फीसदी बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व बढ़ने और मार्जिन में सुधार के चलते कंपनी का मुनाफा अच्छा रहा है।

कंपनी कैलेंडर ईयर फॉलो करती है

कंपनी कैलेंडर साल जनवरी-दिसंबर का अनुसरण करती है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 802.01 करोड़ रुपये था। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 5,699.73 करोड़ रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 5,017.57 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 802 करोड़ था।’’ चालू साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 14.18 प्रतिशत बढ़कर 5,741.33 करोड़ रुपये रही।

बारिश के बावजूद कंपनी ने किया मजबूत प्रदर्शन

वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि पूरी तिमाही में असामान्य रूप बेमौसम बारिश होने के चलते भारत में नरम मांग के बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का चालू साल की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 11.68 प्रतिशत बढ़कर 4,430 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें : Carborundum Universal Q1 Results: 43 फीसदी बढ़ा मुनाफा, आय में 5 फीसदी की बढ़त

First Published - August 3, 2023 | 4:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट