facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स की नजर क्रॉस बॉर्डर फंड पर

यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स अमेरिका में परिचालन विस्तार की योजना बना रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नेटवर्किंग मंच के निर्माण पर जोर।

Last Updated- September 05, 2024 | 10:51 PM IST
Bhaskar Majumdar, Co-Founder, And Managing Partner, Unicorn India Ventures
भास्कर मजूमदार, सह-संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स

अपना तीसरा फंड बंद करने के करीब वेंचर कैपिटल फर्म यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स अब क्रॉस बॉर्डर वेंचर फर्म बनने की दिशा में काम कर रही है। भले ही कंपनी को इस लक्ष्य को हासिल करने में कुछ वर्षों का समय लग सकता है मगर इसके लिए जमीनी कार्य कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर भास्कर मजूमदार के नेतृत्व में शुरू कर दिया गया है।

क्रॉस बॉर्डर फंड की अपनी अनूठी विशेषताएं होती हैं। वे फंड को दो देशों में मजबूत संबंध बनाने और एक नेटवर्क बनाने की अनुमति देते हैं जो दोनों क्षेत्रों को शामिल करता है। भारत में फिलहाल सिर्फ नेक्सस वेंचर पार्टनर्स एकमात्र उद्यम पूंजी (वीसी) है, जिसके पास ऐसी संरचना है। मजूमदार ने कहा, ‘एक बार जब हम तीसरा फंड बंद कर देंगे तब हम अमेरिका में अपना परिचालन स्थापित करने पर ध्यान देंगे।’

मजूमदार के लिए यह कुछ अलग और बड़ा करने के लिए यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स को फिर से स्थापित करने का भी मौका है। उन्होंने कहा, ‘मैं वहीं काम जारी रख सकता हूं या फिर खुद को नया रूप दे सकता हूं और कुछ ऐसा देख सकता हूं जो यूआईवी को एक अलग स्तर पर ले जाए।’

फंड में सीमित साझेदारों (एलपी) को आकर्षित करने की क्षमता के अलावा यूआईवी के लिए दूसरा बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों और खासकर अमेरिका में अपनी पोर्टफोलियो फर्मों के लिए एक नेटवर्किंग मंच प्रदान करना है।

मजूमदार ने कहा, ‘हम वीसी, टीम आदि के तौर पर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहते हैं। मगर सबसे जरूरी है कि इससे हमें साथ में निवेश करने वाले और नई कंपनियों को भी नए परिवेश में लाने की क्षमता मिलेगी। आज, सीरीज बी के बाद कुछ ही लोग हैं जो बड़े पैमाने पर फंडिंग करते हैं। हम पूंजी के एक वैकल्पिक स्रोत बनना चाहते हैं।’

First Published - September 5, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट